1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: मैनपुरी से आम चुनाव में सपा से प्रत्याशी डिंपल यादव के पास कुल कितनी संपत्ति, जानते हैं

Loksabha Election 2024: मैनपुरी से आम चुनाव में सपा से प्रत्याशी डिंपल यादव के पास कुल कितनी संपत्ति, जानते हैं

Loksabha Election 2024: मैनपुरी से सपा प्रत्याशी Dimple Yadav ने मंगलवार को मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भर दिया है। उनके द्वारा भरे गए चुनावी हलफनामे में उनकी संपत्ति को लेकर पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Loksabha Election 2024: मैनपुरी से आम चुनाव में सपा से प्रत्याशी डिंपल यादव के पास कुल कितनी संपत्ति, जानते हैं

Dimple Yadav net worth in 2024: मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने कल अपना प्रत्याशी पर्चा भरा जहां उन्होंने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनके पास वर्तमान में कुल 5 करोड़ 10 लाख 35 हजार 379 रुपये और 73 पैसे की चल संपत्ति है। वहीं उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास 9 करोड़ 12 लाख 91 हजार 728 रुपये और 62 पैसे की चल संपत्ति है।

बेटी के अकाउंट में इतना रुपया

चुनावी हलफनामे में संपत्ति के बारे में बताते हुए सपा प्रत्याशी डिंपल ने पहले अपने संपत्ति फिर अपने पति और बेटी के संपत्ति के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उनके पास फिलहाल  5 लाख 72 हजार 447 रुपये और 78 पैसे कैश में उनके पास है। वहीं उनके पति अखिलेश यादव के पास 25 लाख 61 हजार 805 रुपये 78 पैसे कैश के रूप में है। वहीं उनकी बेटी अदिति के पास लखनऊ के बैंक अकाउंट में 11 लाख 11 हजार 690 रुपये जमा है और बेटी के लंदन के लॉयड्स बैक में 1595.4 पॉउंड्स जमा हैं।

हलफनामे पत्र को देखें तो उनपर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है

दर्ज हलफनामे के अंतर्गत डिंपल के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। इसके साथ-साथ डिंपल के पास 59 लाख 76 हजार 687 रुपये के स्वर्ण आभूषण हैं। वहीं 1 लाख 25 हजार रुपये का कंप्यूटर सेट भी है। जबकि अखिलेश के पास 76 हजार रुपये का फोन है, 17 हजार 85 रुपये का फर्नीचर, 5 लाख 34 हजार 458 रुपये की एक्सरसाइज मशीन उन्होंने खरीदा है।

डिंपल ने अखिलेश से लिया लोन

डिंपल की अचल संपत्तियों को हलफनामें में देखें तो उनके पास कृषि करने के लिए योग्य भूमि, कमर्शियल बिल्डिंग और आवासीय भवन हैं जिन्हें मिलाकर कुल 10 करोड़ 44 लाख 55 हजार 918 रुपये की अचल संपत्ति की वो स्वामिनी हैं।

आपको बता दें कि मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार डिंपल पर कुल 74 लाख 44 हजार 614 रुपये का लोन लिया है। जिनमें से 54 लाख 26 हजार 114 रुपये का लोन अखिलेश यादव से उन्होंने लिया है। वहीं एक्सिस बैंक से 14 लाख 26 हजार 500 रुपये की सिक्योरिटी भी इन्होंने खरीदी है।

डिंपल की शैक्षणिक योग्यता

डिंपल की शैक्षणिक योग्यता को देखें तो उन्होंने लखनऊ स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा क्रमशः साल 1993 और 1995 में पास की थी। फिर लखनऊ विश्वविद्यालय से डिंपल ने साल 1998 में बी कॉम की डिग्री ली। डिंपल की कुल आय की बात करें तो उन्होंने चुनावी हलफनामे 15.5 करोड़ रुपये अकित है। डिंपल के हलफनामे के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी कुल टैक्सेबल इनकम 67 लाख 50 हजार 148 रुपये रही।

डिम्पल यादव एक भारतीय राजनेत्री हैं, तथा वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी हैं, जो कि कन्नौज से लगातार दो बार सांसद रह चुकी हैं। वह वर्तमान में 2022 से मैनपुरी से लोकसभा सदस्य हैं। इन्होंने मुलायम सिंह की मृत्यु के बाद यहां से उपचुनाव लड़ा था जहां से ये विजयी हुई थी।

डिंपल यादव का जन्म 1978 में पुणे, [महाराष्ट्र] में हुआ था। वह सेवानिवृत्त भारतीय सेना कर्नल आर.एस. रावत और चम्पा रावत की तीन पुत्रियों में से मंझली पुत्री हैं। उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का है। इन्होंने अपने राजनीत की शुरुआत कन्नौज सीट के उपचुनाव पर लड़कर किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...