Knp News: उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए सीएम योगी कार्य करने के लिए तत्पर है। वहीं वह प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू डोर के माध्यम से प्रदेश भर को स्वच्छ रखने का प्रयास कर रहे है।
लेकिन कानपुर के जूही वार्ड 16 इलाके में गंदा पानी व शिवर जाम की समस्या बनी हुई है। जहां पर साफ तौर पर नगर निगम के बड़े बड़े दावे कहीं न कहीं फेल होते हुए नजर आ रहे है। इलाके में जगह-जगह पर गंधा पानी भरा है। जहां पर उस गंदे जलभराव से वह स्थानीय लोगों में बीमारियों के प्रकोप को बढ़ावा दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि जहां नगर- निगम के द्वारा सफ़ाई के लिए हर क्षेत्र में सफाई कर्मी वा विभाग की कचरा गाड़ी कूड़े को पहुचाने का दावा किया जा रहा है । वहीं उनकी यह बातें धरातल पर सत्य होती हुई नजर नहीं आ रही है।
दरअसल, स्थानीय लोग इस गंदे पानी से काफी त्रस्त है। बच्चों व बुजुर्गों के लिए तो बीमारी का खतरा और भी ज्यादा बढ़ता हुआ दिख रहा है। लोग कही ना कही बच्चों के स्वास्थ को लेकर भी मजबूर है। और निरंतर लोग नगर निगम के आला अधिकारियों से सफ़ाई कराने की विनती लगातर कर रहे है। लेकिन नगर-निगम किसी भी प्रकार से लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए प्रयास नहीं कर रहा है।