1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Fatehpur News: कोटेदार कर रहा है मनमानी, कार्डधारक मजबूरी में ले रहे हैं राशन

Fatehpur News: कोटेदार कर रहा है मनमानी, कार्डधारक मजबूरी में ले रहे हैं राशन

फतेहपुर जिले के चकबरारी (बिलन्दा) ग्राम पंचायत में सरकारी राशन की दुकान के कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्राम प्रधान गुलाब ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए कोटेदार कंधई लाल और उसके पुत्रों पर मनमाने तरीके से राशन वितरण करने, कम तौलने, गाली-गलौज करने, और विरोध करने वाले कार्डधारकों को धमकाने का आरोप लगाया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Fatehpur News: कोटेदार कर रहा है मनमानी, कार्डधारक मजबूरी में ले रहे हैं राशन

फतेहपुर जिले के चकबरारी (बिलन्दा) ग्राम पंचायत में सरकारी राशन की दुकान के कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्राम प्रधान गुलाब ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए कोटेदार कंधई लाल और उसके पुत्रों पर मनमाने तरीके से राशन वितरण करने, कम तौलने, गाली-गलौज करने, और विरोध करने वाले कार्डधारकों को धमकाने का आरोप लगाया है।

कोटेदार सुबह 9 बजे के बाद दुकान बंद कर देता है और सरकारी कांटे के स्थान पर दूसरे कांटे का उपयोग कर राशन कम देता है।ग्राम प्रधान गुलाब ने प्राथना पत्र देकर बताया की 10 दिसंबर को ग्राम प्रधान ने खुद देखा कि कोटेदार दूसरे कांटे से राशन तौल रहा था।

जब उन्होंने और अन्य कार्डधारकों ने इसका विरोध किया, तो कोटेदार और उसके पुत्रों ने गाली-गलौज की और ग्राम प्रधान का गला पकड़ने की धमकी दी। वीडियो बनाने का प्रयास करने पर मोबाइल छीनने का आरोप भी लगाया गया है। कोटेदार ने विरोध करने पर लोगों को हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी है, जिससे गाँव के लोग भयभीत हैं।

ग्रामवासियों का कहना है कि वे मजबूरी में कोटेदार से राशन ले रहे हैं और चाहते हैं कि कंधई लाल का लाइसेंस रद्द कर किसी अन्य व्यक्ति को कोटा दिया जाए। ग्राम प्रधान गुलाब ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और उचित कानूनी कदम उठाने का अनुरोध किया है। वहीं जिलाधिकारी से इस मामले में संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाने की अपील की गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...