1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. Raya City Heritage: मथुरा में राया हेरिटेज सिटी का भूमि अधिग्रहण, पहले चरण में 735 एकड़ में होगा विकास

Raya City Heritage: मथुरा में राया हेरिटेज सिटी का भूमि अधिग्रहण, पहले चरण में 735 एकड़ में होगा विकास

मथुरा में राया हेरिटेज सिटी के पहले फेज के लिए 735 एकड़ जमीन अधिग्रहीत होगी। योजना में 6,000 करोड़ खर्च होंगे। ब्रज और मथुरा की सांस्कृतिक विरासत को समर्पित इस प्रोजेक्ट का कार्य अगस्त से शुरू हो सकता है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Raya City Heritage: मथुरा में राया हेरिटेज सिटी का भूमि अधिग्रहण, पहले चरण में 735 एकड़ में होगा विकास

राया हेरिटेज सिटी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से प्रारंभ होने जा रही है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि हेरिटेज सिटी परियोजना के संचालन और निगरानी के लिए मथुरा में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की गई है। कार्यालय में एक ओएसडी समेत सात अधिकारियों की तैनाती की गई है।मास्टर प्लान 2031 (फेज-2) को मिली मंजूरी

मथुरा और अलीगढ़ के मास्टर प्लान-2031 (फेज-2) को स्वीकृति मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। पहले चरण में कुल 1082 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी, जिसमें से 735 एकड़ में हेरिटेज सिटी और शेष भूमि पर एक्सप्रेसवे तथा अन्य अधोसंरचना का विकास किया जाएगा।

अगस्त 2025 से कार्य प्रारंभ होने की संभावना

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, राया हेरिटेज सिटी में विकास कार्य अगस्त 2025 से प्रारंभ हो सकता है। डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है, और इस योजना को शासन स्तर से भी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

प्रथम फेज में 6,000 करोड़ रुपये होंगे खर्च

  • इस परियोजना में पहले फेज के तहत 735 एकड़ क्षेत्र में हेरिटेज सिटी विकसित की जाएगी।
  • परियोजना के अंतर्गत 6.9 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण भी प्रस्तावित है, जो बांके बिहारी मंदिर से जुड़ेगा।
  • यह एक्सप्रेसवे शुरुआत में 6 लेन का होगा, जिसे भविष्य में 8 लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा।
  • पहले चरण में विकास कार्यों पर 6,000 करोड़ रुपये तथा भूमि अधिग्रहण पर 1,200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

क्या होगा खास – थीम बेस्ड हेरिटेज सिटी का स्वरूप

राया हेरिटेज सिटी में ब्रज और मथुरा की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करने वाली आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा:

सुविधाक्षेत्रफल (एकड़ में)
थीम आधारित हेरिटेज सेंटर350 एकड़
योगा, वेलनेस सेंटर, नेचुरोपैथी103 एकड़
ग्रीन पार्क97 एकड़
टूरिस्ट ट्रेवल फैसिलिटी46 एकड़
कन्वेंशन सेंटर42 एकड़
आयुर्वेद जोन35 एकड़
स्टार होटल26 एकड़
बजट होटल19.60 एकड़
ओल्ड एज होम्स10 एकड़
सर्विस अपार्टमेंट6 एकड़
अन्य टूरिस्ट फैसिलिटी8.40 एकड़

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...