Site icon UP की बात

Raya City Heritage: मथुरा में राया हेरिटेज सिटी का भूमि अधिग्रहण, पहले चरण में 735 एकड़ में होगा विकास

राया हेरिटेज सिटी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से प्रारंभ होने जा रही है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि हेरिटेज सिटी परियोजना के संचालन और निगरानी के लिए मथुरा में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की गई है। कार्यालय में एक ओएसडी समेत सात अधिकारियों की तैनाती की गई है।मास्टर प्लान 2031 (फेज-2) को मिली मंजूरी

मथुरा और अलीगढ़ के मास्टर प्लान-2031 (फेज-2) को स्वीकृति मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। पहले चरण में कुल 1082 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी, जिसमें से 735 एकड़ में हेरिटेज सिटी और शेष भूमि पर एक्सप्रेसवे तथा अन्य अधोसंरचना का विकास किया जाएगा।

अगस्त 2025 से कार्य प्रारंभ होने की संभावना

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, राया हेरिटेज सिटी में विकास कार्य अगस्त 2025 से प्रारंभ हो सकता है। डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है, और इस योजना को शासन स्तर से भी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

प्रथम फेज में 6,000 करोड़ रुपये होंगे खर्च

क्या होगा खास – थीम बेस्ड हेरिटेज सिटी का स्वरूप

राया हेरिटेज सिटी में ब्रज और मथुरा की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करने वाली आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा:

सुविधा क्षेत्रफल (एकड़ में)
थीम आधारित हेरिटेज सेंटर 350 एकड़
योगा, वेलनेस सेंटर, नेचुरोपैथी 103 एकड़
ग्रीन पार्क 97 एकड़
टूरिस्ट ट्रेवल फैसिलिटी 46 एकड़
कन्वेंशन सेंटर 42 एकड़
आयुर्वेद जोन 35 एकड़
स्टार होटल 26 एकड़
बजट होटल 19.60 एकड़
ओल्ड एज होम्स 10 एकड़
सर्विस अपार्टमेंट 6 एकड़
अन्य टूरिस्ट फैसिलिटी 8.40 एकड़

 

Exit mobile version