न्यू नोएडा शहर को बसाने के लिए 209 वर्ग किमी जमीन को समझौते के तहत खरीदने और अधिग्रहण करने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसके लिए ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस ( जीटी रोड यहां से अलग हो जाती है) से सबसे पहले जमीन अधीग्रहण का काम शुरू हो रहा है।
जहां पर जोखाबाद, सांवली गांव भी आता है। यहां पर संबंधित अधिकारियों ने पहले ही गांव के प्रधान से बातचीत कर ली है और आपसी समझौते के तहत जमीन किसानों से खरीदी जाएगी। वहीं इसके साथ ही जोखाबाद और ग्राम सांवली में ही DNGIR (न्यू नोएडा) का अस्थाई कार्यालय भी बनाया जाएगा।
आपको बता दें कि सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ Lokesh M. ने ओएसडी महेंद्र प्रसाद, क्रांति शेखर , महाप्रबंधक लीनू सहगल , डीजीएम विजय रावल के अलावा तहसील दार नोएडा और सिकंदराबाद की राजस्व टीम के साथ अधिसूचित गांवों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। वहीं निरिक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जिसमें मुख्य रूप से यहां अस्थाई कार्यालय बनाने के साथ ही आपसी समझौते से किसान के जमीन को अधिग्रहण करने के निर्देश दिए गए।
न्यू नोएडा को सकार रूप देने के लिए सबसे पहले 15 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। गौरतलब है कि न्यू नोएडा को 80 गांवों की जमीन पर बसाया जाना है। वहीं प्रत्येक गांव में करीब 200 किसान परिवार रहते हैं। यानी कुल 16 हजार किसान परिवार से जमीन का अधिग्रहण समझौते से किया जाएगा। इसके लिए बैठक भी की जाएगी। स्पष्ट कर दें कि पहले फेज में 3165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है।
न्यू नोएडा 209.11 वर्गकिमी में यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाना है। इस मास्टर प्लान को चार फेज में पूरा किया जाएगा। इसके तहत 2023-27 तक 3165 हेक्टेयर को विकसित किया जाएगा। इसी तरह 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर एरिया को विकसित किया जाएगा। इसके बाद 2032-37 तक 5908 हेक्टेयर और अंत में 2037-41 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित करने का प्लान है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण नीति क्या होगी। इसके लिए शासन स्तर पर गाइड लाइन जारी की जाएगी।
संबंधित खबर….Noida News: न्यू नोएडा में आपसी सहमति से जमीन अधिग्रहण: पहले फेज में 3165 हेक्टेयर का अधिग्रहण