Election News: सात चरणों में हो रहे आम चुनाव 2024 के 6 चरणों के चुनाव प्रचार का दौर समाप्त हो चुका है और कल 25 मई को छठे चरण के तहत मतदान होना है। ऐसे में आखिरी चरण के लिए सभी सियासी पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा चुकी है। वहीं आज शुक्रवार को कई दिग्गज अलग-अलग क्षेत्र में चुनावी हुंकार भरने की तैयारी में हैं।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता लोकसभा चुनाव का रण जीतने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी संदर्भ में आज पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश और पंजाब में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 3 लोकसभा सीटों पर आज चुनाव प्रचार करेंगे, जिनमें कुशीनगर, बलिया और सोनभद्र संसदीय सीट शामिल है। जेपी नड्डा दोपहर के 1 बजे किसान इंटर कॉलेज कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर उसके बाद दोपहर के 2:50 बजे बलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर शाम 4 बजे सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में जनसभा में शामिल होंगे।
CM योगी आदित्यनाथ आज यूपी की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। जिनमें महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव और गोरखपुर सीटें शामिल हैं। योगी अब तक 170 से भी ज्यादा जनसभाएं और सम्मेलन में शामिल हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश के साथ ही अलग राज्यों में चुनाव प्रचार भी किया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गोरखपुर में रैली का आयोजन करेंगे और अपने प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील करेंगे। बता दें कि सपा प्रत्याशी काजल निषाद के पक्ष में समर्थन के लिए सहारा एस्टेट के क्रिकेट ग्राउंड में जनसभा करेंगे।