22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में राम भक्तों के आने का आंकड़ा आसमान छूने लगा है। जिसके अंतर्गत अयोध्या प्रशासन को पहले दिन यानी 23 जनवरी को दर्शनार्थियों की भीड़ से हाथ-पांव फूल गए थे पर उसके बाद स्थित को काबू में कर लिया गया था और वर्तमान समय में आंकड़े के अनुसार 20 लाख लोगों से ज्यादा लोगों ने अपने प्रभु के दर्शन कर लिए हैं। लेकिन पहले दिन के अपवाद को छोड़ दें तो सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित चल रहा है। अब आइए जानते हैं अयोध्या में विकसित होने वाले टेंट सिटी के बारे में…
अयोध्या में विकसित हो रहा है नया टेंट सिटी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भव्य राम मंदिर के निर्माण और उद्घाटन के साथ ही शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार कामकाज में जुटी है। ऐसे में अयोध्या जिलें में नया टेंट सिटी विकसित कर रही है। यह टेंट सिटी 25,000 भक्तों के लिए अनुकूलित हो सकती है। बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मंत्रियों को भी श्रीराम लला के दर्शन के दौरान इसी टेंट सिटी में ठहराया जाएगा। अयोध्या में सामान्य वीआईपी और वीवीआईपी श्रेणियों के लिए अलग-अलग अनुभाग विकसित किए गए हैं। अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह बताते हुए कहा कि हमने दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण किया जा रहा है।
ऐसे में टेंट सिटी के मैनेजर ने बताया है कि, हमने एक ऐसे टेंट सिटी का निर्माण किया है जिसमें 25,000 से ज्यादा श्रद्धालु रह सकते हैं। इसी के साथ, हमारे पास ए, बी और सी श्रेणी के टेंट भी हैं जहां वीवीआईपी आकर रह सकते हैं।
वहीं अयोध्या से बीजेपी विधायक अजय सिंह ने बताया कि हमने दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सबसे बड़ी टेंट सिटी बनाई है। जहाँ भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए खड़े रहे हैं। जिसमें भंडारा और राम भजन कार्यक्रम जैसी सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं एक ही टेंट सिटी के नीचे की गई हैं।