Site icon UP की बात

LKO NEWS: लखनऊ के पांच शहरों में चलेंगी डबल डेकर बसें, यात्री को होगी सुविधा

LKO NEWS: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पांच बडे़ शहरों के लिए एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक रोडवेज बसें चलाई जा रही है। इस दौरान पहले चरण में 20 बसें खरीदी गई, जिसके लिए टेंडर किए गए हैं। इन बसों के आगमन से यात्रियों का सफर आसान होगा,और इसका किराया भी अन्य बसों के किराए से कम रहेगा।

सीएम योगी द्वारा की गई एसी बसों की शुरुआत

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश की राजधानी में सबसे पहली एसी वाली डबलडेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस का शुभारंभ किया है। इस दौरान नगरीय परिवहन निदेशालय के निर्देशानुसार अब यह बस कमता बस अड्डे से अमौसी के बीच चलाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रशासन की ओर से एसी वाली डबलडेकर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का फैसला किया जा रहा है।

पहले चरण में 20 बसों के टेंडर किए जारी

दरअसल, रोडवेज प्रशासन ने पहले चरण में 20 बसों के लिए टेंडर जारी किया है। इसके साथ ही अशोक लीलैंड सहित कई अन्य बड़ी कंपनियों ने बसों की आपूर्ति के लिए आवेदन किया है। जिसके बाद लखनऊ से पांच बड़े शहरों के बीच बसें चलाने का फैसला लिया गया। जानकारी के मुताबिक, इन बसों को लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज व गोरखपुर के बीच चलाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर प्रत्येक रूट पर चार-चार बसें चलाई जाएंगी।

वहीं बात करें इन बसों की खरीदारी का काम इन तीन महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। टेंडर के बाद ही इन बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा। खास तौर पर इन बसों को पहली बार रोडवेज के बेड़े में डबलडेकर बसों को शामिल करने के साथ-साथ इनमें करीब 12 हजार बसें शामिल की गई हैं।

Exit mobile version