Site icon UP की बात

Lko News: लखनऊ में 9 नवंबर से शुरु होगा डबल डेकर बसों का संचालन

Lko News: प्रदेशभर में योगी सरकार की ओर से लखनऊवासी को खास तोहफा दिया जा रहा है। अब डबल डेकर बस का आनंद लें सकेंगे। हालांकि छठ के बाद लखनऊ में डबल डेकर बस की शुरुआत हो रही है।

आपको बता दें कि यह डबल डेकर बस मुंबई से लखनऊ पहुंच चुकी है। जबकि इसका लखनऊ में संचालन 9 नवंबर से शुरू होगा। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ गोमती नगर स्थित यूपी दर्शन पार्क में इस बस को हरी झंडी दिखाकर इसक संचालन शुरू कर सकते हैं।
इस दौरान नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से कम समय भी मांगा की गई है। वहीं इस बस के संचालन के लिए नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और लेसा की ओर से विभिन्न रूटों पर चलने के लिए क्लियरेन्स पास मिल गया है।

आखिरी माह तक दूसरे रुट का होगा ट्रायल

दरअसल, अभी तक तय हुए रूट के मुताबिक बस लखनऊ के कमता तिराहे से शहीद पथ होते हुए अमौसी मोड तक जाएगी।
क्योंकि इस रूट पर ट्रायल रन पूरा हो चुका है। वहीं दूसरी ओर नवंबर महीने के आखिरी तक दूसरे रूट पर भी ट्रायल रन हो जाएगा। जिसेक बाद दूसरे रूट पर यह बस संचालन शुरु हो जाएगा। इसके साथ ही रूट दुबग्गा से कमता वाया आईआईएम, टेढ़ी पुलिया, मुंशी पुलिया, रिंग रोड होकर पॉलिटेक्निक चौराहे तक संचालन की भी योजना को इसमें शामिल किया गया है।

Exit mobile version