Site icon UP की बात

LKO NEWS: राजधानी में वायु की खराब गुणवत्ता के कारण औद्योगिक क्षेत्रों में चिमनी की ऊंचाई बढ़ाने के दिए निर्देश

LKO NEWS: देश की राजधानी दिल्ली में तो बढ़़ते वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। और अब इसी कडी में प्रदेश की राजधानी में हवा की खराब गुणवत्ता का सेहत पर पड़ रहे प्रभाव को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्रों की फैक्टरियों की चिमनियां 20 फीट तक और ऊंचा करने के निर्देश दिए गए है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिए निर्देश

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस बात के निर्देश दिए हैं। ताकि राजधानी में हवा की गुणवत्ता को साफ किया जा सके। क्योंकि दिवाली के बाद से हवा कुख खराब सी हो गई है। वहीं दूसरी ओर यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी यूसी शुक्ला ने कहा कि शहर में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पान के लिए सबसे पहले केवल इन फैक्टरियों को चिमनियों को ऊचाई को बढ़ाने की आवश्यकता है।

प्रदेश में इसके मौखिक निर्देश भी दिए जा चुके है। हालांकि अब बाद में हम यह सब लिखित तौर पर भी भेज रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देशानुसार नगर निगम समेत राजधानी में अन्य एजेंसियां भी प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयास में लगी हुई हैं।

Exit mobile version