Lok Sabha Election 2024 : UP News : प्रदेश का पूर्वांचल कहे जाने वाले गाजीपुर माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की पिछले दिनों हुयी मौत के बाद से पूर्वांचल की सबसे चर्चित सीट बन गई है । मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की बेटी व मुख्तार अंसारी की भतीजी नुसरत अब चुनाव मैदान में हैं।
अब जब इस सीट पर आगामी 7 मई को लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रस्तावित हैं . यहाँ से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी का एक फोटो और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो शिव मंदिर में पूजा करती दिख रहीं है. इस वायरल फोटो पर बीजेपी के प्रत्याशी पारसनाथ राय ने तल्ख़ टिप्पणी आयी है जिसमें उन्होंने कहा कि और कहा है कि हमारे सामने के प्रत्याशी के घर की कोई महिला भगवान शिव को जल चढ़ा रहीं है.इस नाटक से पहले भगवान राम के चरणों में शीश झुकाना चाहिये था.आपके भी वो आराध्य देव हैं आप यहीं के हैं और आपके भी पूर्वज राम ही हैं
इस सीट पर आगामी 7 मई को लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रस्तावित
प्रदेश का पूर्वांचल कहे जाने वाले गाजीपुर माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की पिछले दिनों हुयी मौत के बाद से पूर्वांचल की सबसे चर्चित सीट बन गई थी। अब जब इस सीट पर आगामी 7 मई को लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रस्तावित हैं , यहां से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी पारसनाथ ने सीएम योगी के विकास कार्यो को गिनाते हुए माफिया डॉन व क्षेत्र के बाहुबली नेता रहे मुख्तार अंसारी पर तंज कसा.है जिसकी काफी चर्चा भी है। यहां से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी पारसनाथ ने सीएम योगी के विकास कार्यो को गिनाते हुए माफिया डॉन व क्षेत्र के बाहुबली नेता रहे मुख्तार अंसारी पर तंज भी कसा।
गाज़ीपुर में सियासी पारा बढ़ा
गाजीपुर में सियासी पारा अब चढ़ने लगा है और प्रत्याशियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. । हुआ यूं कि एक दिन पूर्व सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी का एक फोटो और वीडियो वायरल हुआ. जिसमें नुसरत शिव मंदिर में पूजा करती दिखाई दे रहीं है.. उक्त फोटो जैसे ही मीडिया पोस्ट पर वायरल हुआ वायरल हुआ फोटो , बीजेपी के प्रत्याशी पारसनाथ राय ने तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके सामने के प्रत्याशी के घर की कोई महिला भगवान शिव को जल चढ़ा रहीं है.। इसे नाटक बताते हुए .उन्होंने नुसरत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा करने से पूर्व उन्हें भगवान राम के चरणों में शीश झुकाना चाहिये था। राय ने उन्हें नसीहत भी थमा दी और कहा कि भगवान शिव उनके भी आराध्य देव हैं आप यहीं के हैं और यही नहीं आपके भी पूर्वज राम ही हैं ।
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी पारसनाथ रॉय ने माफिया डॉन रहे मुख़्तार अंसारी पर साधा निशाना
बातों -बातों में पारसनाथ राय ने मुख्तार पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में योगी सरकार में सुशासन आया है माफियाओं के पसीने छूट गये.। .अपने सम्बोधन के क्रम में पारसनाथ राय ने मनोज सिन्हा के विकास कार्यों की भी चर्चा की और कहा कि 2019 के चुनाव में जातिगत जकड़न ऐसी थी कि मनोज सिन्हा को हारना पड़ा फिर भी इन्हें 2014 की तुलना में करीब डेढ़ लाख ज्यादा मत मिले। .
मनोज सिन्हा के करीबी हैं पारसनाथ राय
पारसनाथ राय की बात करें तो उन्हें मनोज सिन्हा का करीबी माना जाता है.वहीं , राय पेशे से एक शिक्षक भी हैं और एक विद्यालय के प्रबंधक भी। .पिछले दिनों इसी अफजाल अंसारी ने उन्हें शिक्षा माफिया बताते हुये आरोप लगाया था कि उनका विद्यालय पोखरे की जमीन पर बना है..। फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच गाजीपुर में 7 मई से नामांकन शुरू होने जा रहा है और अंतिम रूप से बीजेपी प्रत्याशी के सामने अफजाल मैदान में होंगे या उनकी बेटी नुसरत ये तो 15 मई को ही पता चलेगा. पर मुकाबला दिलचस्प होगा ये जरुर कहा जा सकता है. ।