Lok Sabha P
poll 2024 : Mathura contest interesting as Hema jumps the race
olls 2024, Uttar Pradesh : आज यानी शुक्रवार की सुबह की शुभ बेला में भगवान् कृष्ण की नगरी मथुरा में जब 7 बजे मतदान शुरू हुआ तो सबकी निगाहें इस हाई -प्रोफाइल लोक सभा सीट पर गड गयीं। कारण स्पष्ट था और वह यह कि इस सीट पर स्थानीय सांसद महत्वपूर्ण सिने अभिनेत्री हेमामालिनी के मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक बनता दिख रहा है।
याद रहे कि साल 2019 के चुनाव में अमरोहा सीट को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ने हर सीट पर कमल खिलाया था ।.
एक मोटा मोटी आंकड़े के अनुसार दोपहर 3 बजे तक इस सीट पर 39.45 फीसद मतदान दर्ज किया गया। इससे पूर्व हेमामालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने को कहा। उन्होंने अपनी विजय यात्रा में बृजवासियों के साथ होने की भी बात कही।