नई दिल्ली : लोक सभा के तीसरे चरण में इस बार वोटिंग कम या अधिक न होकर मॉडरेट रही। एक मोटे आंकड़े के मुताबिक इस बार कुल मिलाकर 64 फीसद ही मत डाले जा सके। कहा यह भी जा रहा है कि भारत चुनाव आयोग के सारे बन्दोबस्त के बावजूद इस बार डाले गए मतों का प्रतिशत साल 2019 से कम रहा। जिन प्रदेशों में इस चरण के चुनाव में मत कम डाले गए उनमें बिहार , महाराष्ट्र , यूपी व गुजरात रहे।
Lok Sabha Poll 2024 : बिहार ,महाराष्ट्र , यूपी व गुजरात : तीसरे चरण में चार प्रदेशों की इन 51 सीटों पर वोटिंग प्रतिशत ने किया बेड़ा गर्क

third phase poll