NEW DELHI : Lok Sabha Elections 2024 : इस बार गांधी परिवार ने अपने एक पुश्तैनी किले अमेठी की जगह दूसरे पुश्तैनी घर रायबरेली का रास्ता चुना है। कांग्रेस ने अपने युवराज राहुल गांधी को रायबरेली , जबकि भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, अमेठी में कभी सीरियल्स में अपनी यादगार अभिनय करने वाली स्मृति ईरानी और कांग्रेस के एक किशोरीलाल लाल शर्मा के बीच मुकाबला है .अमेठी की जगह रायबरेली की राह चुनने वाली कांग्रेस के लिए यह सीट कांग्रेस प्रतिष्ठा की लड़ाई में तब्दील हो गयी है . राहुल बाबा व किशोरी लाल शर्मा को जीत दिलाने पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पहले काफी जद्दोजहद के बाद यहां से राहुल गांधी को लड़ाने का फैसला हुआ. अब राहुल की जीत सुनिश्चित करने के लिए जमकर रणनीति बनाई जा रही है.
रायबरेली में राहुल को जीत दिलाने का दारोमदार बहन प्रियंका पर
ऐसे में जब कांग्रेस ने राहुल को अमेठी की जगह रायबरेली में उतारा है तो पार्टी आलाकमान ने राहुल को जिताने की जिम्मेदारी अब उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को दी है. प्रियंका ने भी इस जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार भी लिया है। इस बात को आप इस तरह से समझ सकते हैं कि अगले कुछ दिनों तक वह रायबरेली और अमेठी में कार्यकर्ताओं के साथ ही डेरा डाले रहेंगी .।
प्रियंका की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार
रायबरेली और अमेठी में उम्मीदवारों के एलान के बाद जब पहली बार प्रियंका सोमवार देर शाम रायबरेली पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने खास अंदाज में उनका स्वागत किया. उनकी उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं का जोश डबल कर दिया . हर कोई बस प्रियंका की एक झलक देखने के लिए बेताब था. वे इस पल को कैमरे में हमेशा के लिए कैद कर लेना चाहते थे. रायबरेली पहुंचते ही प्रियंका ने सबसे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और पीएम मोदी के खिलाफ रायबरेली से जंग का खुला एलान कर दिया
रोज 20 नुक्कड़ सभाएं करने का टारगेट
कांग्रेस अमेठी और रायबरेली सीट को किसी हाल में नहीं खोना चाहती. लिहाजा प्रियंका अगले 12 दिनों तक अमेठी-रायबरेली में डेरा डालेंगी. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा गांवों को टच करने का टारगेट है. रोजाना करीब 20 नुक्कड़ सभाएं होंगी. दोनों सीटों पर विश्वासपात्र 500 कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई है. अमेठी की जिम्मेदारी अशोक गहलोत को तो रायबरेली की कमान भूपेश बघेल को सौंपी गई है.
अमेठी और रायबरेली में 20 मई को मतदान
इधर अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल के अमेठी छोड़ने पर फिर करारा तंज कसा. बता दें कि इस बार अमेठी में मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी और कांग्रेस के किशोरीलाल लाल शर्मा के बीच मुकाबला है. वहीं रायबरेली से कांग्रेस के राहुल गांधी के सामने बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ताल ठोक रहे हैं. अमेठी और रायबरेली में 20 मई को मतदान होना है. प्रचार के लिए अभी करीब 12 दिनों का और समय बचा है. ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि कार्यकर्ताओं में जोश भरकर और प्रचार में प्रियंका को आगे कर अमेठी-रायबरेली के लिए अटूट किलेबंदी की जा सके.