लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत मुरादाबाद जिले में 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान में अब केवल 6 दिन शेष बचा है। ऐसे में राजनेता, राजनेताओं के कार्यकर्ताओं ने चुनावी संग्राम को लेकर, प्रचार-प्रसार, लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं को समझने जैसे कामों को पूरी गति दे रखी है। इसी के तहत आज गृह मंत्री अमित शाह ने बुद्धिविहार में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उनके साथ-साथ पार्टी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह भी मंच पर मौजूद रहे। गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर सर्किट हाउस में लेंड हुआ फिर वे यहां से मंच पर पहुंचे। मंच पर पहुँचने के बाद भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।
पंडाल में लोगों की भीड़ देख यह पक्का है कि भाजपा का प्रत्याशी ही यहां से जीतेगा
गृह मंत्री अमित शाह ने पीतल नगरी मुरादाबाद की रामगंगा सिद्धपीठ को नमन करके अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के लोग परेशान दिख रहे हैं। पंडाल में भीड़ देखकर ये कंफर्म कहता हूं कि मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशी की जीत पक्की है। इस बार मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर बैठाना है। वहीं आगे संबोधन करते हुए कहा कि इस बार न तो 73 न 65। इस बार यूपी में पूरी 80 की 80 सीट भाजपा पर भाजपा आ रही है। पश्चिमी यूपी में पहले चरण का आम चुनाव है जो पश्चिम वाले करेंगे वही पूरा देश करेगा, इसलिए इस बार कमल का बटन दबाना नहीं भूलना है।
मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें पर लाया
गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का बखान करते हुए कहा कि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को 11 नंबर से पांचवें स्थान पर लेकर आए। और यदि आप, तीसरी बार उन्हें पीएम के पद पर बैठा दो तो वे भारत को तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन देंगे और इसमें कोई संदेह नहीं है। दो बार आपने उनको प्रधानमंत्री बनाया तो मोदी ने आपके सारे वादे पूरे किए। राहुल बाबा बार-बार पूछते थे कि राम मंदिर कब बनाओगे तो देखो राम मंदिर भी बन गया और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी बढ़े धूम-धाम से संपन्न हो गई। इस बार आने वाले रामनवमी को राम मंदिर में रामलला का जन्मदिन भी मनाया जाएगा।