Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: रणदीप सुरजेवाला के बयान पर अपर्णा यादव का कांग्रेस पर पलटवार

Loksabha Election 2024: Aparna Yadav hits back at Congress on Randeep Surjewala's statement

Loksabha Election 2024: Aparna Yadav hits back at Congress on Randeep Surjewala's statement

हरियाणा राज्य में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मथुरा सांसद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी की है। इसको संज्ञान में लेते हुए लखनऊ में भाजपा नेता अपर्णा यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पलटवार करते हुए कहा कि,”महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस नेताओं की पुरानी फितरत रही है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का हेमा मालिनी पर दिया गया बयान अपमानजनक शब्दों से भरा है। ऐसे में हेमा मालिनी पर बयान को लेकर चुनाव आयोग को दखल देना चाहिए। ऐसे बयान, कांग्रेस नेताओं की सोच को बयां करते हैं। उनके कई नेता ऐसे मामलों में विवादों में रह चुके हैं। महिला का अपमान करने वाला दुर्योधन भी नहीं बचा।”

दरअसल, रणदीप सुरजेवाला 1 अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र के कैथल स्थित एक गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि हमें विधायक क्यों बनाया जाता हैं? ताकि आम लोगों के आवाज को उठाया जा सके। कोई हेमा मालिनी ही तो है.. इसके बाद उन्होंने मालिनी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था।

वहीं, गुरुवार यानी आज मथुरा में 2 बार की सांसद रही हेमा मालिनी ने मथुरा से अपना नामांकन कराया, इस दौरान उनके साथ स्वतंत्र देव सिंह मौजूद थे। वहीं आज CM योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में जनसभा को संबोधित किया है। इसी दौरान कांग्रेस ने मथुरा लोकसभा सीट पर मुकेश धनगर को अपने उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा था।

Exit mobile version