Loksabha Election 2024: भाजपा ने आगामी चुनाव प्रचार के लिए राजनीति के मैदान में अपनी पूरी फौज को उतार दिया है। ऐसे में आज अमित शाह, प्रदेश सीएम योगी और बृजेश पाठक पश्चिम में सियासी पारे के टेंपरेचर को नापेंगे और उसी तरह अपने आगे के कार्यक्रमों को सुनिश्चित करेंगे।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 में स्टार प्रचारकों की पूरी फौज खड़ी कर दी है। शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर और कैराना लोकसभा सीट पर सियासी पारे को और बढ़ाएंगे तो वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुरादाबाद ससंदीय क्षेत्र में विपक्ष पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।
मेरठ में उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर दोपहर 11 बजे लोकसभा संचालन समिति की बैठक के शामिल होकर चुनाव जीतने की रणनीति पर संबंधित राजनेताओं के साथ मंथन में हैं। वे आसपास की लोकसभा सीटों के एक और एक ग्यारह को और वर्तमान में यहां के हालात पर जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक में भी सम्मिलित होंगे।
आज पश्चिम में रामपुर संसदीय सीट पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का कार्यक्रम रखा गया है। जिसके बाद 13 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गौतमबुद्धनगर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद के बढ़ापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अपने पार्टियों की नीतियों को सामने रखेंगे और अपने प्रत्याशियों के लिए वोटरों से वोट देने को भी कहेंगे।