Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: बसपा ने जारी किया 9 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम

Loksabha Election 2024: BSP released names of candidates for 9 seats

Loksabha Election 2024: BSP released names of candidates for 9 seats

बसपा ने यूपी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। आजमगढ़ से भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद (अयोध्या) से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्र, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य, रॉबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को उतारा है।

इससे पहले बसपा 36 कैंडिडेट को उतार चुकी है। अब 9 और मिलाकर यूपी की 45 सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं। बची 35 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल होने बाकी हैं।

भाजपा से इस्तीफा देने वाले श्याम किशोर, सच्चिदानंद और दयाशंकर को टिकट

धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी को प्रत्याशी बनाया। लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी निवासी अवध क्षेत्र की कार्य समिति के सदस्य श्याम किशोर अवस्थी ने भाजपा से इस्तीफा देकर बसपा का दामन थाम लिया था।

बसपा ने फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट से सच्चिदानंद पांडेय को उतारा है। अंबेडकरनगर से भाजपा नेता सच्चिदानंद पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा देकर बसपा का दामन थामा था। 35 साल से भाजपा की राजनीति में सक्रिय पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा ने 6 दिन पहले पार्टी का दामन छोड़कर बसपा में आए थे। अब दयाशंकर मिश्रा को बसपा ने बस्ती से उतारा है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को आजमगढ़ से उतारा

बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को आजमगढ़ से उतारा है। इससे पहले 2022 विधानसभा चुनाव में भी भीम राजभर मऊ सदर से चुनावी मैदान में थे, जहां इनको हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, भीम राजभर को 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने मऊ सदर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था।

मौर्या वोटरों को साधने के लिए सत्येंद्र कुमार को चंदौली से उतारा

बसपा ने घोसी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को प्रत्याशी बनाया है। वे बसपा से ही 1999 में घोसी सीट से चुनाव जीते थे। एटा से बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी पर अपना दांव लगाया है। मोहम्मद इरफान को टिकट देकर समीकरण बिगाड़ने का काम किया है। बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कद्दावर नेता जावेद सिमनानी को गोरखपुर से प्रत्याशी बनाया है।

चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया है। सत्येंद्र वाराणसी के अजगरा विधानसभा क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के रहने वाले हैं और 2000 से ही बसपा में कार्यरत हैं। चंदौली लोकसभा सीट पर मौर्या वोटरों की संख्या दो लाख 40 हजार से भी ज्यादा है। बसपा ने रॉबर्ट्सगंज सीट पर पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने मंडल प्रभारी धनेश्वर गौतम को प्रत्याशी बनाया है।

पेशे से अधिवक्ता धनेश्वर गौतम मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र के निवासी हैं। वर्ष 2017 और 2022 में वह बसपा के टिकट पर छानबे विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। अब वह रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर ताल ठोकेंगे।

इससे पहले 3 सूची में 36 कैंडिडेट उतार चुकी थी बसपा

इससे पहले 3 अप्रैल को जारी की गई तीसरी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों का ऐलान किया था, जिसमें मथुरा सीट से कैंडिडेट बदला गया था। इस तरह तीन बार में सपा ने 36 कैंडिडेट को चुनावी मैदान में उतारा।

बसपा ने तीसरी लिस्ट में मथुरा से प्रत्याशी बदला था। यहां कमलकांत उपमन्यु की जगह सुरेश सिंह को नया उम्मीदवार घोषित किया गया। बसपा की जारी तीन लिस्ट में 9 मुस्लिम कैंडिडेट थे। बसपा की पहली लिस्ट में 14 लोकसभा सीटों जारी कैंडिडेट में सिर्फ 1 दलित उम्मीदवार ही था।

वहीं, 28 मार्च को बसपा ने एक ही दिन में दो लिस्ट जारी की थी। दोनों लिस्ट में कुल 25 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था। इनमें 2 सिटिंग सांसदों का टिकट बदल दिया था। बिजनौर से बसपा के सांसद मलूक नागर का टिकट काट दिया गया था, उनकी जगह बिजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया।

Exit mobile version