आम चुनाव 2024 के चुनाव जितना नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे लोग भाजपा में शामिल होते जा रहे हैं। इसी संदर्भ में पूर्व डीजीपी विजय कुमार अपनी पत्नी अनुपमा के साथ भारतीय जनता पार्टी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में सम्मिलित हो गए। वहीं बाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रामपुर और बिजनौर में जनसभा कार्यक्रम में रहेंगे। जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गोंडा और बस्ती में वालंटियर सम्मेलन में शिकरत करेंगे। वहीं आज सीएम योगी महाराष्ट्र में 3 जनसभाओं में रहेंगे।
यहां जाकर वे पीलीभीत से भाजपा की ओर से खड़े प्रत्याशी जितेंद्र प्रसाद के लिए वोट और सियासी जमीन को तैयार करने का प्रयास करेंगे। वहीं प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने रैली की जानकारी गेते हुए कहा कि ड्रमंड गवर्नमेंट इंटर कॉलेज पीलीभीत में रैली का आयोजन होना निश्चित हुआ है।
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद आज दो घंटे बरेली में रहेंगे और जनसभा करेंगे। इस दौरान वे बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान पर बसपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करेंगे। इस जनसभा में मंडलभर के कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी और समर्थक भी रहेंगे। आपको बता दें कि यहां बरेली में बसपा की पहली जनसभा है। वहीं पश्चिमी यूपी में आकाश आनंद का तीसरा राजनीतिक कार्यक्रम है। बरेली संसदीय सीट के अंतर्गत बरेली और आंवला दो लोकसभा सीटें आती हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डी उप्र राज्य को दो लोकसभा संसदीय सीट रामपुर और बिजनौर में जनसभा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे रामपुर में मोदीपुर होटल ग्राउंड में जनसभा करेंगे तो बिजनौर में प्रियंका मॉडर्न स्कूल धामनपुर में विशाल जनसभा करेंगे।
आम चुनाव जैसे-जैसे पास आता जा रहा है वैसे-वैसे भाजपा के बड़े से बड़े मंत्री तक जमीनी स्तर पर पहुँचकर राजनीतिक समीकरण का जायजा ले रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर अलग-अलग सीटों पर वालंटियर सम्मेलन कर रहे हैं। ये सारे आयोजन करके भाजपा अपने विचारधारा के साथ लोगों को जोड़ना चाहती है और चुनाव में जीत को सुनिश्चित करने के लिए कोई भी बिंदु को नहीं छोड़ना चाहती है।
इसी विचारधारा को आयाम देने के लिए उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गोंडा और बस्ती में वालंटियर आयोजन में शामिल होंगे। इसी के साथ केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, सहारनपुर और शामली में वालंटियर सम्मेलनों को संबोधित करेंगे और पार्टी के कार्यों के बारे में बताएंगे।