कानपुर: योगी सरकार अपराधियों, माफियाओं और गैंगस्टरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। सभी में सरकार का भय है, फिर भी कहीं न कहीं से ऐसी खबर सामने आ जाती है, जिससे सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है। कानपुर जिले के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
यहां एक अधेड़ युवक व उसके साथी के साथ तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार बाबू पुरवा से मुकेश शर्मा अपने एक साथी के साथ राजीव नगर अपने घर जा रहे थे। वह जब गंगापुर कॉलोनी में सिद्धेश्वर मंदिर के पास पहुंचे तो तीन लड़कों ने तमंचा तानकर जेवरात छीन लिए और मारपीट की।
घटना की जानकारी होते ही आसपास में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पुलिस भी पहुंची और मामले में वैधानिक कार्रवाई में जुट गई। पीड़ित मुकेश शर्मा ने आपबीती बताते हुए कहा कि वह अपने घर एक साथी के साथ जा रहे थे कि तभी गंगापुर कॉलोनी में स्थित सिद्धेश्वर मंदिर के पास तीन युवक उनके साथ एकाएक मारपीट करने लगे और उनसे कुछ सोने के जेवरात लूट कर रफूचक्कर हो गए।
इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गयाय़ अब देखना है कि पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है। क्योंकि साढ़े आठ बजे ही क्षेत्र में इस घटना की घटना होना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है। फिलहाल पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
कानपुर से संवाददाता अनुज जैन की रिपोर्ट।