आजमगढ़ से बसपा के ताकतवर नेता गुड्डू जमाली, अब हाथी से उतर-कर साईकिल पर सवार हो चुके हैं। ऐसे में अखिलेश और गुड्डू जमाली जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में आए उनके नाम के नारे लगने लगे। वहीं गुड्डू जमाली के अलावा बसपा के कई नेता जिसमें अबरार अहमद, महफूज़ बेग, सुहेल बेग, फैजान अहमद, अनवर अहमद, सुलेमान अंसारी,नुमान प्रधान, सलीम उर्फ गुड्डू, पप्पु प्रधान, दिनेश मौर्या, मोहम्मद असलम, जमशेद आलम, सतीश सिंह, रहमान प्रधान, नशिम प्रधान समेत कई नेताओं ने सपा पार्टी ज्वाइन कर शपथ लिया।
शिवपाल यादव का ने क्या कहा
बता दें कि शिवपाल यादव ने गुड्डू जमाली के साथ आये उन सभी बसपा के नेताओं स्वागत करते हुए कहा कि गुड्डू जमाली के साथ आये सभी साथियों का समाजवादी पार्टी में सम्मान कायम रहेगा। जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की है, PDA के लोग इन लोगों को सबक सिखाने में पीछे नहीं रहेंगे। वहीं आगे अपनी बात कहते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जितनी, बेईमान सरकार मैने आज तक नहीं देखा है। ये लोग राम की कसम भी खाते हैं और राम के नाम पर झूठ भी बोलते हैं।
गुड्डू जमाली ने पार्टी ज्वाइन करने के बाद क्या बयान दिया
गुड्डू जमाली ने पार्टी ज्वाइन करने के बाद अपने भाषण में कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी की दिल से सदयस्ता ग्रहण की है, वे और उनके साथ आए अन्य लोग सपा के प्रति हमेशा वफादार रहेंगे। जब हम लोग मिल कर लड़ेंगे तो कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती जिससे बीजेपी के लोग डरे हुए हैं।
अखिलेश यादव ने क्या बयान दिया
अखिलेश यादव ने गुड्डू जमाली के साथ आये सभी नेताओं का सबसे पहले स्वागत किया। फिर उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कभी समुद्र मंथन हुआ था अब सविंधान मंथन भी होगा, जहाँ एक तरफ संविधान के रक्षक होंगे तो दूसरी तरफ संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले लोग होंगे। हमारा PDA परिवार बढ़ रहा है और हम जितना परिवार बढ़ा लेंगे उतना ही हमारा वर्चस्व भी बढ़ता जाएगा। वहीं आगे अखिलेश ने कहा कि गुड्डू जमाली को मैंने पार्टी में बुलाने का काम किया है जहाँ आपको घर जैसा माहौल मिलेगा।