1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow: विधानसभा सत्र की आज से शुरुआत, इन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन

Lucknow: विधानसभा सत्र की आज से शुरुआत, इन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन

विधानसभा सत्र 2024 के कारण शुक्रवार यानी आज से विधानसभा के ओर जाने वाले रास्तों के रूटों को डायवर्ट/परिवर्तन कर दिया गया है। वहीं इस सत्र को देखते हुए विधानसभा के आस-पास की गतिविधियों की सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow: विधानसभा सत्र की आज से शुरुआत, इन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन

विधानसभा सत्र 2024 के कारण शुक्रवार यानी आज से विधानसभा के तरफ जाने वाले रास्तों के रूटों को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं इस सत्र को देखते हुए विधानसभा के आस-पास की गतिविधियों की सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया है।

जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने इस संदर्भ में बताया कि इस समय विधानसभा की सुरक्षा के लिए 1000 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है और 2 सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निर्माण भी किया गया है। साथ ही अधिक सुरक्षा के लिए पीएसी की 6 कपंनियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

वहीं सत्र के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए इसको ध्यान में रखकर इन टुकड़ियों को 2 जोन और 7 सेक्टर में विभाजित कर दिया गया है। इसी के साथ एटीएस की तीन टीमें, 6 वॉच टॉवरों से 12 सुरक्षाकर्मी लगातार वहाँ हो रही गतिविधियों पर नजर बनाएं रखेंगे।

यहाँ रहेगा डायवर्जन

बंदरियाबाग चौराहे से लेकर राजभवन रोड, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, के साथ विधानसभा की ओर जाने वाले सड़कों पर वाहनों की नो एंट्री रहेगी। ये यातायात लालबत्ती चौराहा रोड, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा और 1090 चौराहे से होकर गुजर सकते हैं।

यदि आप डीएसओ चौराहे से हजरतगंज, जीपीओ पार्क या विधानसभा मार्ग की ओर जाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको ट्रैफिक पार्क रोड या मेफेयर तिराहा रोड से होकर जाना होगा।

रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैंट होकर जा सकेंगे।

सिकन्दरबाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की ओर जाने वाला ट्रैफिक हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सिकन्दरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गॉधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होकर जाएगा।

परिवर्तन चौक और हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज चौराहा होकर आप विधानसभा नहीं जा पाएंगे, बल्कि यहाँ यातायात डायवर्ट होकर कैसरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा और कैंट से होकर जाने कि सुविधा है।

डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं आ जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज चौराहा, मेफेयर तिराहा या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैंट होकर जा सकते हैं।

सिटी या रोडवेज बसों के लिए ये रूट निर्धारित

संकल्प वाटिका पुल के नीचे बने तिराहे से महानगर की ओर से आने वाले रोडवेज या सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहे से विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगी, बल्कि ये बसे डायवर्ट होकर बैकुण्ठ धाम, 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर गुजरेंगी।

केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें हुसैनगंज चौराहा, रॉयल होटल चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगी, बल्कि लोको चौराहा, कैंट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जा सकेंगी।

गोमतीनगर की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं जाऐंगी, बल्कि बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा, कैसरबाग, 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएंगी।

…ABHINAV TIWARI…

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...