1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ : रोजगार मेले में बेरोजगारों के लिए धमाकेदार नौकरी ऑफर

लखनऊ : रोजगार मेले में बेरोजगारों के लिए धमाकेदार नौकरी ऑफर

लखनऊ में  31 जनवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में प्रशिक्षु एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
लखनऊ : रोजगार मेले में बेरोजगारों के लिए धमाकेदार नौकरी ऑफर

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बेरोजगार नागरिकों को रोजगार देने के लिए नई- नई स्कीम निकाल रही है. ऐसे में यूपी में रहने वाले  युवाओं के लिए नौकरी का अवसर है. दरअसल योगी सरकार के मिशन रोजगार के तहत 31 जनवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में प्रशिक्षु एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य राजकुमार यादव के मुताबिक इस रोजगार मेला में 24 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एम ए खां ने कहा कि शिशिक्षु एंव रोजगार मेले के माध्यम से 3785 रिक्तियों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। 18 से ऊपर तथा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक पास ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। वहीं कंपनियों के द्वारा वेतन 10 हजार से 27 हजार रुपए प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को attached करते हुए सुबह  9:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

 

बता  दें  कि  उत्तर प्रदेश सरकार हर महीने प्रत्येक जिले और शहर में रोजगार मेले का आयोजन करती है और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करती है. अगर आप बेरोजगार और नौकरी की तलाश में है, तो आपके शहर में लगने वाला रोजगार मेला आपको नौकरी दिला सकता है. रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन के लिए रोजगार संगम विभाग के स्वयंयोजन की आधिकारिक वेबसाइट Sewayojan.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है और नौकरी पा सकते है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...