Site icon UP की बात

Lucknow News: CM योगी ने राहुल पर साधा निशाना: बोले- ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’, मांगे मांफी

Lucknow News: CM Yogi targeted Rahul: Said- 'Prince' of the group who called 'Accidental Hindu', sought apology

Lucknow News: CM Yogi targeted Rahul: Said- 'Prince' of the group who called 'Accidental Hindu', sought apology

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिन्दुओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान की निंदा करते हुए कहा कि- राहुल गांधी ने अपने निंदनीय बयान से भारत माता की आत्मा को खून से लहुलुहान करने का काम किया है। जिसके लिए उन्हें दुनियाभर में फैले करोड़ों हिन्दुओं से माफी मांगनी चाहिए।

हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का प्रतीक

योगी ने कहा कि हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। लेकिन यह बात खुद को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को समझ में नहीं आ सकती है। उन्होंने कांग्रेस को मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई पार्टी बताया।

नेता प्रतिपक्ष तो बन गए पर…

मुख्यमंत्री योगी ने कहा- हम लोग ये मानते थे कि हो सकता है नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी परिपक्व हो जाएंगे, लेकिन उनका दिया गया बयान अभी भी बचकाने होने के संकेत दे रहा है। हिन्दू भारत का मूल समाज है। वह भारत की आत्मा है।

अपने बयान से भारत की आत्मा को किया लहुलुहान

स्वामी विवेकानंद का नाम लेते हुए योगी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं। हिन्दू कोई जाति सूचक या सम्प्रदाय सूचक एक शब्द नहीं है। मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है। पर राहुल गांधी ने हिन्दुओं पर जो टिप्पणियां की है वह भारत की मूल आत्मा को अंदर से लहुलुहान करने वाली हैं। राहुल गांधी को लेकर जिन लोगों ने कुछ भ्रम पाला था, उनका भ्रम अब टूट गया। कांग्रेस पार्टी को भी जनता से माफी मांगने के लिए राहुल से कहना चाहिए।

Exit mobile version