रोजगार की तलाश कर रहे युवाओ के लिये अच्छी उत्तर प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर भर्तियां करने जा रही है। जिसके संकेत सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने दे दिए हैं। बुधवार को नियुक्ति एवं कर्मिक की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों में खाली पदो को बिना देरी किए भरा जाए। साथ ही सीएम योगी ने प्रमोशन की प्रक्रिया को भी तेज करने के निर्देश दिये। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि इस साल मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष स्तर पर की जाने वाली पदोन्नति हर हाल में 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाए।
सीएम फेलो के रूप में काम करने वाले युवाओ को राज्य सरकार की सरकारी नौकरियों में वेटेंज दिया जाएगा। इन युवाओं को सरकारी नौकरी में आयु में छूट मिलेगी और अनुभव का वेंटेंज दिया जाएगा। इसके लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्मिक विभाग को नीति बनाने के निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी विभागो में रिक्त पदो को बिना देरी किए भरा जाए।
सीएम योगी ने बुधवार को अपने आवास पर देर शाम खाली पदों पर भर्ती के लिए समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खंडों में तैनात सभी सीएम फेलो अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा की शासन के साथ जुड़कर आकांक्षात्मक विकास खंडों में काम करने का यह अवसर युवाओं को मूल्यवान अनुभव प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा कि फेलोशिप कार्यक्रम के तहत शोधार्थियों को प्रदेश सरकार के साथ नीति, शासन और मैनेजमेंट, क्रियान्वयन, अनुश्रवण के कार्यों में विशिष्ट अनुभव प्राप्त हुआ है।
सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार योग्य, नवाचारी कर्मठ अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की नीति के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी भाव के साथ पिछले छह वर्षों में वरिष्ठ पदों पर तैनाती की औसत अवधि में विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि साल 2012 से 2017 तक जिलाधिकारी स्तर पर जहां औसतन 12 माहीने का कार्यकाल होता था, आज न्यूनतम 18 महीने की अवधि मिल रही है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अपर मुख्य सचिव-प्रमुख सचिव पद पर साल 2012 से 2017 तक मध्य औसत कार्यकाल 17 महीने का हुआ करता था, आज औसतन 26 महीने की अवधि मिल रही है।