प्रयागराज में माघी पूर्णिमा के अवसर पर संगम तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या में भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई, जिसके साथ महाकुंभ का यह महत्वपूर्ण स्नान सकुशल संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक महाकुंभ में करीब 46.25 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
लखनऊ से हो रही थी मेला क्षेत्र की लाइव निगरानी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि महाकुंभ मेले के संपूर्ण क्षेत्र की लाइव फीड को लखनऊ स्थित मुख्य नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटर किया गया। इसके तहत सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी गई ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
भीड़ नियंत्रण के लिए बनाई गई थी विशेष रणनीति
डीजीपी ने बताया कि इतने बड़े आयोजन में भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती थी, जिसे ध्यान में रखते हुए विशेष कंटीन्जेंसी प्लानिंग की गई थी। इस रणनीति के तहत सुरक्षा बलों की तैनाती, मार्ग-निर्देशन और अन्य व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू किया गया, जिससे स्नान पर्व सुचारू रूप से संपन्न हो सका।
डीजीपी ने दी शुभकामनाएं
स्नान पर्व के सफल आयोजन पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी श्रद्धालुओं और सुरक्षा बलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कुशल व्यवस्था और श्रद्धालुओं के सहयोग से यह आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। महाकुंभ का यह स्नान पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सुरक्षा और प्रबंधन के दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसे प्रशासन ने सफलतापूर्वक संपन्न किया।