Site icon UP की बात

Maha Kumbh New District : ‘महाकुंभ मेला जनपद’ बना उत्तर प्रदेश का अस्थाई जिला

उत्तर प्रदेश में अब 75 जिले नहीं, बल्कि 76 जिले होंगे। बता दें कि, राज्य सरकार ने महाकुंभ मेले की बेहतर व्यवस्था के लिए प्रयागराज में एक नया जिला बनाने का ऐलान किया है। यह नया जिला ‘महाकुंभ मेला जनपद’ के नाम से जाना जाएगा और यह खास तौर पर महाकुंभ के आयोजन के दौरान ही कार्य करेगा।

रविवार शाम को हुई इस घोषणा के मुताबिक, ‘महाकुंभ मेला जनपद’ में चार तहसीलें शामिल होंगी – सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना। ये सभी तहसीलें पहले प्रयागराज जिले का हिस्सा थीं।

लेकिन महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही और मेले के विशेष आयोजन को देखते हुए अलग जिला बनाने का निर्णय लिया गया है। इस नए जिले में कुल 67 गांव भी शामिल होंगे।

महाकुंभ के नए जिले बनने के बाद नए जिले में विजय किरन आनंद को जिलाधिकारी (DM) और राजेश द्विवेदी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नियुक्त किया गया है।

इस जिले को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत विशेष अधिकार प्राप्त होंगे, जिससे महाकुंभ के दौरान प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर तरीके से चलाया जा सके।

बता दें कि हर साल महाकुंभ के समय इस नए जिले की घोषणा की जाती है। क्योंकि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक हो जाती है कि पूरी एक अलग व्यवस्था की जरूरत पड़ती है।

हालांकि, यह नया जिला केवल महाकुंभ मेले के दौरान कार्य करेगा और इसके बाद इसे वापस पहले की स्थिति में लाया जाएगा। इस नए जिले के गठन से महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।

This Post is written by Abhijeet Kumar yadav

Exit mobile version