देश की राजधानी के पास स्थित नोएडा अब जल्द ही एक और बड़ी पर्यटन और मनोरंजन परियोजना का गवाह बनने जा रहा है। सेक्टर-38ए में एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड द्वारा एक अत्याधुनिक थीम बेस्ड पार्क बनाने का प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण को सौंपा गया है, जिसमें कुल 2200 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 5000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
कंपनी द्वारा प्रस्तुत योजना के अनुसार, प्रस्तावित थीम पार्क को चार अलग-अलग हिस्सों में विकसित किया जाएगा:
1. महाभारत थीम पार्क
2. 9D टेक्नोलॉजी एक्वेरियम
3. स्नो वर्ल्ड
4. फैमिली एक्टिविटी ज़ोन
नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि परियोजना को मंजूरी तभी दी जाएगी जब कंपनी अपने बकायों का भुगतान करेगी। कंपनी को अब तक चार चरणों में जमीन आवंटित की जा चुकी है:
इन सभी के एवज में अब तक कंपनी ने 113.96 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, लेकिन 31 मार्च 2025 तक कंपनी पर कुल 164 करोड़ रुपये बकाया है, जिसमें 11.45 करोड़ जल व सीवर शुल्क शामिल हैं।
बोर्ड बैठक में क्या हुआ फैसला?
यह प्रस्ताव पहले 215वीं बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया गया था, जिसमें प्राधिकरण ने योजना के पूर्ण विवरण सहित प्रस्ताव सबमिट करने को कहा था। इसके बाद 217वीं बोर्ड बैठक में दोबारा इस प्रस्ताव को लाया गया।
प्राधिकरण ने निर्देश दिए कि:
परियोजना का महत्व
यह पार्क नोएडा को उत्तर भारत का एक प्रमुख पर्यटन और मनोरंजन केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि देश-विदेश से पर्यटकों को आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी।