Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर तैयारी तेज हो गई हैं। इस दौरान भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बेहतर खास इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके साथ ही वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में करीब 40 करोड़ भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
महाकुंभ 2025 को सभी के लिए सुगम बनाने की दिशा में योगी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसके साथ ही महाकुंभ आयोजन के दौरान 40 करोड़ से अधिक लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं के श्रद्धा-भाव को देखते हुए व आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेला प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों ने क्राउड मैनेजमेंट की तैयारी की है।
दरअसल, मंडलायुक्त ने बताया कि महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही प्रयागराज में श्रद्धालुओं का आगमन भी शुरू हो रहा है। इसके साथ ही प्रमुख स्नान के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या कई करोड़ तक पहुचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इसके साथ ही व्यवस्थाओं में जाने के अलग-अलग रास्ते निर्धारित किए हैं ताकि श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। वहीं श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने वाले जिस रास्ते से जाएंगे, उसी रास्ते से वापस नहीं लौटेंगे। उन्हें दूसरे रास्ते से होकर जाना पडेगा ताकि कहीं भी श्रद्धालु आमने-सामने नहीं आ सकें औक भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकें।