Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 12 वर्षों के बाद महाकुंभ 2025 का महाआयोजन को लेकर देशभर में तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। जबकि इसकी धूम प्रदेश में ही नहीं बल्कि, देश और विदेश सभी जगह लोगों में देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि महाकुंभ को लेकर लोग सोशल मीडिया महाकुंभ मेला ऐप पर तारीख और इसके महत्व को जानने के बारे में अलग-अलग की वर्ड्स को सर्च कर रहे हैं। इसी तरह लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ 2025 की आधिकारिक एप पर उन्हें समस्त जानकारियां उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
महाकुंभ के लिए जारी किया गया ऐप
दरअसल, इस एप पर लोगों को उनकी सुविधाओं के लिए न सिर्फ महाकुंभ की जानकारी के साथ-साथ इस विषय से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी मिलेंगी। इसके साथ ही महाकुंभ और कुंभ पर लिखी वाली किताबों और ब्लॉग्स के माध्यम से महाकुंभ की परंपराओं और इसके महत्व के विषय में अधिक जानकारी हासिल कर सकेंगे।