Site icon UP की बात

Mahakumbh 2025 : सीएम योगी ने किया डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि डबल इंजन की सरकार को इस महाकुंभ के आयोजन की तैयारियों का मौका मिला। उन्होंने कहा कि 10 हजार एकड़ के भूभाग को महाकुंभ के लिए तैयार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था और ढाई से से तीन महीने के अंदर इसे तैयार किया गया है। वही प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 12 साल बाद महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है 144 साल बाद ऐसा शुभ मुहूर्त आया है | साथ ही उन्होंने कहा महाकुंभ सनातन धर्म का प्रतीक है महाकुंभ के बहाने प्रयागराज का कायाकल्प हुआ है | सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में शाही स्नान का नाम बदला गया और अब शाही स्नान को अमृत स्नान कहा जाएगा।

योगी ने कहा है कि 40 करोड़ श्रद्धालु यहां स्नान करने आएंगे। इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। एयर कनेक्टिविटी के लिए 14 फ्लाइट जोड़ी गई है। 8 हजार से अधिक बसें लगाई गई हैं। 9 स्टेशनों पर अलग से वेटिंग रूम दिया गया है। एक वेटिंग रूम में 1 लाख लोगों के रुकने की व्यवस्था होगी डिजिटल बोर्ड के माध्यम से प्रत्येक स्थान की सेवा का विवरण होगा।
सीएम योगी ने कहा है कि महाकुंभ के लिए 70 हजार विद्युत पोल लगे। इसके अलावा डेढ़ लाख टॉयलेट बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए 500 से अधिक सटल बस और 300 इलेक्टिक बसें भी उपलब्ध कराई गई हैं। 30 प्लाटून पूल बनाये गए. रिकॉर्ड समय में काम पूरा हुआ | 13 अखाड़े महाकुम्भ में स्थापित किये गए. डेढ़ लाख शौचलाय बनाये गए. रेलवे 3 हज़ार से जायदा रेल चलाएगा |
इसके साथ ही सीएम योगी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कुछ लोग आस्था की कीमत नहीं समझते थे, उन्होंने कुम्भ को भगदड़ का पर्याय बनाया था |

Exit mobile version