MAHAKUMBH 2025: प्रयागराज में लगने वाले इस महाकुंभ को लेकर काशी में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दौरान वाराणसी से महाकुंभ प्रस्थान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब सफर करना होगा बेहद आसान।
क्योंकि रेल, जल और सड़क के मार्ग से महाकुंभ से काशी जुड़ जाएगी। इस दौरान महाकुंभ के लिए कैंट रोडवेज बस स्टेशन से श्रद्धालुओं के लिए 320 बसें चलाई जाएंगी। जोकि हर पांच मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी।
आपको बता दें कि बनारस स्टेशन, सिटी और कैंट से यात्रियों की सुविधाओं के लिए मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं इसके साथ नमो घाट और रविदास घाट से संगम तक गंगा में क्रूज और हाइड्रोजन जलयान चलाए जाने की भी तैयारियां शुरु कर दी हैं। यह तैयारियां दिसंबर माह तक पूरी कर ली जाएंगी। वहीं रेलवे स्टेशनों और रोडवेज बस स्टेशन पर लगे एलईडी स्क्रीन के माधयम से महाकुंभ का प्रसारण भी किया जाएगा।
दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने जानकारी दी कि कैंट डिपो की 52, काशी डिपो की 55, ग्रामीण डिपो की 33, चंदौली की 25, सोनभद्र की 32, विंध्यनगर डिपो की 28, गाजीपुर की 50 और जौनपुर डिपो की 55 बसों को इसमे शामिल किया गया हैं।
वहीं हर पांच मिनट के अंतराल पर श्रद्धालुओं को बसें मिलेंगी। ताकि यात्रियों के किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके। अधिक दबाव बढ़ने पर बसों की संख्या और बढ़ाई भी जाएंगी। बता दें कि यह बसें दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक रूट पर उतरना शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही 25 इलेक्टि्रक बसें भी चलाई जाएंगी। हालांकि उस पर अभी मंजूरी मिलना बाकी है।