Site icon UP की बात

Mahakumbh 2025: संगम नगरी में बसों के संचालन के लिए होगी ड्राइवरों की भर्ती

Created with GIMP

Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में सनातन का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ होने जा रहा है। जिसके लिए देशभर में तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। वहीं महाकुंभ के दौरान सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए अधिक-से-अधिक बसों का संचालन हो सकें। जिसके लिए ड्राइवरों की भर्ती की जा रही है।

7000 बसों का होगा संचालन

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर सभी लोगों के भीतर उत्साह चरम पर हैष वहीं सीएम योगी ने भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वयं आकर सभी व्सवस्थाएं देखी। वहीं खामियों के बारे में भी सीएम ने निर्देश दिए। महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से 7000 बसों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया के लिए भी आवेदन शुरु कर दिया गया है। इसके साथ ही रोजगार मेले में भी 70 ड्राइवरों द्वारा आवेदन किया गया है।

आगमन को ध्यान मे रखते की जा रही है भर्ती

संगमनगरी में महाकुंभ का आयोजन शुरु हो गया है। वहीं आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही प्रभावित न हो सके इसके लिए प्रयागराज में अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की ओर से भर्ती प्रकिया में आवेदन शुरु कर दिया गया है।

Exit mobile version