Site icon UP की बात

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान वाहनों के लिए बनाए जाएंगे पार्किंग स्थल, श्रद्धालुओं को मिलेगा मुफ्त राशन

CM Yogi said about Mahakumbh, Prayagraj will become the medium of global branding

CM Yogi said about Mahakumbh, Prayagraj will become the medium of global branding

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर योगी सरकार की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। इस दौरान सड़क हादसे रोकने के लिए कांवड़ यात्रा वाला ही फॉर्मूला महाकुंभ में लागू किया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी दशा में वाहनों को सड़क पर खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सकें।
महाकुंभ 800 हेक्टेयर में लगाया जाएगा

आपको बता दें कि प्रयागराज और आसपास के सभी जिलों के अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा जाएगा। इसके साथ ही अस्पतालों में भी संसाधन की सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। दरअसल, पिछली बार महाकुंभ की अवधि 50 दिन थी, जबकि इस बार की अवधि 45 दिन की हो चुकी है। हालांकि पिछली बार के मुकाबले इस बार का महाकुंभ क्षेत्रफल की दृष्टि से 800 हेक्टेयर ज्यादा है। वहीं बात करें महाकुंभ में थानों की तो पिछली बार की तुलना में 40 थाने और 58 चौकियां बनाई गई थीं। जबकि इस बार 56 थाने और 155 चौकियां बनाई जाएंगी।

योगी सरकार श्रद्धालुओं को देगी मुफ्त राशन

प्रयागराज में होने वाले इस महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी कडी में योगी सरकार भी यहां पर आने वाले सभी लोगों की हर सुविधा का ध्यान रख रही है। योगी सरकार यहां आने वाले सभी लोगों के लिए खाने की भी व्यवस्था करेगी।

ताकि कुंभ के दौरान कोई भी श्रद्धालु भूखा न सो सकें। योगी सरकार ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में मुफ्त राशन की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है। वहीं मेला क्षेत्र के आस-पास की सभी 25 सेक्टर के करीब आने वाली राशन की दुकानें खोली जाएंगी।इसी के साथ लोगों की सुविधाओं के लिए कल्पवासियों और श्रद्धालुओं के लिए राशन कार्ड भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही पहले से राशन कार्ड धारकों को भी राशन मिलेगा। सकार द्वारा 45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं को दो बार खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।

Exit mobile version