Mahakumbh 2025: विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने की कगार पर है। इस दौरान महाकुंभ के आयोजन को लेकर पूरे शहर में सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्य विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इसके साथ ही महाकुंभ के केंद्रीय स्थल संगम की ओर जाने वाली सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य भी अंतिम चरण पर पहुंच गया है। वहीं नवंबर माह तक इन कार्यों को पूर्ण करने के लक्ष्य को निर्धारित किया है।
दरअसल, अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि पीडीए और छावनी परिषद के सहयोग से शहर से संगम को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण कार्य लगभग नवंबर माह के आखिरी तक पूरा करने का आदेश दिया गया है।
वहीं आने वाले श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के बाद मेला क्षेत्र की सभी सड़कों को पिछले कुंभ की तुलना में दोगुनी से ज्यादा संख्या में चौड़ा किया जा रहा है। क्योंकि महाकुंभ में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं का मुख्य गंतव्य मार्ग त्रिवेणी संगम होकर ही जाता है। वहीं त्रिवेणी संगम को शहर से जोड़ने वाली सभी सड़कों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।