1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के आयोजन में AI लैस कैमरों से की जाएगी निगरानी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के आयोजन में AI लैस कैमरों से की जाएगी निगरानी

महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। सरकार द्वारा अपने हर कार्य को उचित समय पर सम्पन्न करने के निर्देश जारी किए हैं।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस कैमरों की मदद से भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के आयोजन में AI लैस कैमरों से की जाएगी निगरानी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। सरकार द्वारा अपने हर कार्य को उचित समय पर सम्पन्न करने के निर्देश जारी किए हैं।

हालांकि अभी आस्था की डुबकी के लिए जाना जाने वाला महाकुंभ 2025 के लिए अभी 3 महीने बाकी हैं, लेकिन शहर के भीतर स्थायी कार्यों के साथ-साथ परेड मैदान पर अस्थायी चौकियों का निर्माण भी अब शुरू किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए किया जा रहा है चौकियों का निर्माण

महाकुंभ 2025 में की जाने वाली तैयारियों में किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत न हो, इसके लिए महापर्व में आने वाले सैलानियों को सुविधा देने के लिए पुलिस चौकियों का निर्माण किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर प्रयागराज के लाल सड़क पर पुलिस लाइन पर अब शिविर बनाया जा रहा है। जिसको जल्दी ही बनाने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।इस दौरान कुम्भ में ड्यूटी पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को ठहराया जा सके।

AI करेगा निगरानी में पुलिस कर्मी की मदद

इस बार के महाकुंभ की तैयारियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस कैमरों की मदद से भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा।

इस दौरान भीड़ के साथ- साथ स्वच्छता और सुरक्षा की निगरानी करने में भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंश से लैस कमरे के द्वारा पुलिस और प्रशासन की मदद की जा सकेगी। मेला प्राधिकरण पूरे मेला परिक्षेत्र में निगरानी के लिए लगभग 2,300 सीसीटीवी (AI) कैमरों को माउंट करने का निर्णय किया गया है।

आस्था के महापर्व में डुबकी लगाने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर एकत्रित होते हैं, जहां भीड़ या अनुपातहीन भीड़ होने पर AI से लैस कैमरे द्वारा निगरानी की जाएगी, जोकि प्रशासन के अधिकारियों को इलाकों की जानकारी प्रदान करेगा।

वहीं दूसरी ओर उस स्थान पर मदद के लिए उचित रास्ता और निकटतम पुलिस चौकी के बारे में भी जानकारी देगा। ये कैमरे इंटिग्रेएड कमांड सेंटर से सीधे जुड़े होंगे। इसके साथ ही इनकी निगरानी के लिए एक अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...