Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होने प्रमुख आयोजन महाकुम्भ 2025 की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। इस दौरान महाकुंभ की तैयारियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लीड कर रहे है।
महाकुंभ की तैयारियों को लेकर मुख्यमत्री योगी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे है। इस दौरान सीएम अधिकारियों के साथ कई बार बैठक कर चुके है और खुद प्रयागराज के संगम पर पहुंचकर जायजा भी ले चुके है। इस बार महाकुम्भ में तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर कुछ खास इंतजाम भी किए गए है।
दरअसल, पिछले कुंभ की तुलना में इस बार2025 महाकुम्भ में व्यवस्थाएं कुछ ज्यादा ही विशेष होने वाली है। आपको बता दें कि पिछली बार कुम्भ में 3200 हेक्टेयर में मेला को बसाया गया था लेकिन अब 2025 के महाकुम्भ के क्षैत्रफल को बढ़ाकर 4000 हेक्टेयर कर दिया है। इसके साथ ही पिछले कुम्भ में पांटून पुल की संख्या 22 थी लेकिन अबकी बार 30 पांटून पुल बनाया जाएगा
आपको बता दें कि प्रत्येक सेक्टर में एक एस, डी,एम
और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। ताकि इस महाकुम्भ में सुरक्षा के भारी इंतजाम को ध्यान में रखते हुए ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
सुरक्षा के खास इंतजाम की जिम्मेदारी एटीएस और यस, टी, एफ और बी,डी, डी एस ,को तैनात करके की जाएगी। वहीं महाकुंभ में शाही स्नान के लिए, सरस्वती घाट,दशाश्वमेर घाट और महेवा घाट सहित सात पक्के घाट बनाए गए है जिसमं महिलाओं के लिए खास तौर पर कपडे चेंजिंग की व्यवस्थाएं की गई है।