1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh 2025 : विश्व के अनेक मुस्लिम देशों और इंटरनेट पर ‘महाकुम्भ’ सबसे अधिक सर्च किया जा रहा

Mahakumbh 2025 : विश्व के अनेक मुस्लिम देशों और इंटरनेट पर ‘महाकुम्भ’ सबसे अधिक सर्च किया जा रहा

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेला एक अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव है, जिसमें लाखों लोग एक साथ आध्यात्मिकता और संस्कृति का आनंद ले रहे हैं।महाकुंभ मेले का क्रेज दुनिया के कई देशों सहित अनेक मुस्लिम देशों में भी दिखाई दे रहा है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Mahakumbh 2025 : विश्व के अनेक मुस्लिम देशों और इंटरनेट पर ‘महाकुम्भ’ सबसे अधिक सर्च किया जा रहा

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेला एक अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव है, जिसमें लाखों लोग एक साथ आध्यात्मिकता और संस्कृति का आनंद ले रहे हैं।महाकुंभ मेले का क्रेज दुनिया के कई देशों सहित अनेक मुस्लिम देशों में भी दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान, कतर, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन सहित अन्य देशों में महाकुंभ से संबंधित जानकारियां जुटाई जा रही हैं। गूगल ट्रेंडिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि सात दिनों में इन देशों के अलावा नेपाल के लोगों ने सबसे अधिक महाकुंभ के बारे में सर्च किया है। हर 12 साल में लगने वाला महाकुंभ का उत्सव दुनिया भर से करोड़ों भक्तों को आकर्षित कर रहा है जिसकी गवाही इंटरनेट पर सबसेअधिक सर्च किये जाने वाले नतीजे बता रहे हैं।

विदेश में रहने वाले लोग महाकुंभ की जानकारी के लिए इंटरनेट का सहारा ले रहे है। लोगों ने 2025 महाकुंभ, महाकुंभ मेला, प्रयागराज महाकुंभ, महाकुंभ होटल, महाकुंभ नगरी, महाकुंभ लोकेशन, महाकुंभ प्रयागराज डेट, महाकुंभ का मेला, महाकुंभ बुकिंग, व्हॉट इज महाकुंभ, महाकुंभ कब है और खेल महाकुंभ समेत अन्य कई कीवर्ड नामों से जानकारियां जुटाईं।

इन देशों में सबसे ज्यादा किया गया सर्च

नेपाल, बहरीन, कतर, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई), सिंगापुर, ओमान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, यूनाइटेड किंग्डम, नीदरलैंड, थाईलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस), जर्मनी, स्पेन और अन्य कई देश शामिल हैं।

इन राज्यों से जुटाई गई जानकारी

गुजरात, दादर और नगर हवेली, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, हरियाणा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, गोवा, पश्चिम बंगाल, असम, चंडीगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों में महाकुंभ को लेकर जानकारियां जुटाई गई हैं।

गुजरात के हिम्मतनगर के लोगों में सबसे ज्यादा दिलचस्पी

महाकुंभ के संबंध में गुजरात के हिम्मत नगर में सबसे ज्यादा लोगों ने जानकारी जुटाई है। यह देश में सबसे अधिक है। इसके बाद प्रयागराज, अयोध्या, झिंझक, चित्रकूट, मिर्जापुर, किशनगंज, राजकोट, हिमाचल प्रदेश का ऊना समेत आदि शहर शामिल है।

183 देशों में महाकुंभ वेबसाइट पर किया विजिट

सीएम योगी ने डिजिटल महाकुंभ के संकल्प को लेकर महाकुंभ की वेबसाइट https://kumbh.gov.in को छह अक्तूबर को लाॅन्च किया था। चार जनवरी तक 183 देशों के 33 लाख पांच हजार 667 यूजर्स ने इस वेबसाइट पर आकर महाकुंभ के बारे में जानकारी हासिल की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2025 के महाकुंभ में एक कदम और बढ़ाते हुए विश्व के इस सबसे बड़े आयोजन को डिजिटल रूप प्रदान करने का आदेश दिया है।अब पूरी दुनिया यूपी की डिजिटल और तकनीक आधारित महाकुम्भ-2025 की साक्षी बनेगी।मेले की भव्यता को बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से पहली बार प्रदेश सरकार पूरे मेले का डिजिटलाइजेशन किया है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...