Election News: महाराजगंज में सीएम योगी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बोले कि सपा-कांग्रेस और आप के शासनकाल में भ्रष्टाचार और घोटाले में वृद्धि देखने को मिला है।आग् उन्होंने कहा की हम सनातन धर्म और देश के लिए सत्ता को भी ठुकरा देंगे और उसपर अपना सबकुछ न्योछावर भी कर सकते हैं। हमारे न आगे कोई है औक न ही पीछे कोई है जो भी आप हैं इस देश की जनता है।
अब मथुरा की बारी
अयोध्या को सजा दिया गया है, काशी भी सज गई है, गोखरनाथ की नगरी भी सजा दी गई है… और अब, मथुरा की ओर हम लोग बढ़ रहे हैं। ये काम बस भाजपा की सरकार ही करवा सकती है। हमारी पार्टी बिना किसी भेदभाव के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। माफिया और अपराधियों का राम नाम सत्य हो रहा है… और उनकी यात्रा भी निकलवा रहे हैं।
अखिलेश शासन में स्मारकों को तोड़ने का काम हुआ
सीएम योगी ने महराजगंज में लोगों से अखिलेश के ऊपर बोलते हुए कहा कि जब अखिलेश यादव की सरकार बनी तो उन्होंने सबसे पहले बाबा साहेब डॉ.भीमराव अबंडेकर, शाहू महाराज, सावित्रीबाई फुले, जितने भी महापुरुषों के स्मारक, लखनऊ में बने हैं उन सबको तोड़ने का पाप किया था। बाबा साहेब डॉ.भीमराव अबंडेकर के नाम पर जो संस्थान देश में बने थे उन सबका नाम हटाने का पाप सपा और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार ने किया था।
कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
महराजगंज संसदीय सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि मतदान में अभी सात दिन शेष हैं। इस शेष समय में प्रत्येक व्यक्ति पांच-पांच घर जाकर सीधे जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए तैयार करे। सात दिनों में 35 परिवार का मतलब सौ मतदाता तैयार करे। जिनको 1 जून को पूजा पाठ के बाद फोन के माध्यम से सूचित कर बूथ पर जाकर मतदान अवश्य कराएं।