Site icon UP की बात

Sabarmati Express: बड़ा हादसा टला… साबरमती एक्सप्रेस के 22 कोच डिरेल, रेलवे ट्रैक का मरम्मत कार्य शुरू

सुबह कानपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गाड़ी संख्या 19168 अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस के कोच गोविंदपुरी के आगे होल्डिंग लाइन पर 22 कोच पटरी से डिरेल हो गए। फिलहाल हादसे में कोई जनहानि की जानकारी नहीं मिली है और इस संदर्भ में अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं।

गोविंदपुरी स्टेशन के आगे अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस हुई डिरेल

कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के आगे होल्डिंग लाइन के नजदीक साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से अहमदाबाद की ओर गतिमान थी। इसी बीच कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतरने से कोच पटरी से उतर गए। अभी तक हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि की खबर नहीं मिली है।

घटना स्थल मौके पर रेलवे, पुलिस व फायर विभाग के आलाधिकारी पहुंच चुके हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है और यात्रियों को बसों व थ्री फेज मेमू से सेंट्रल स्टेशन तक पहुंचाने का काम हो रहा है। वहीं, ट्रेन चालक के अनुसार, प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया, जिससे इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उस समय ट्रेन की रफ्तार करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। ऐसे में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकना पड़ा।

वहीं, हादसे वाली जगह पर तीन फीट की रेलवे पटरी मिली है, जो पुरानी सी है। घटनास्थल पर पहुंचे तमाम अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। ट्रैक बनाने के लिए कानपुर लोको शेड से ART आई है। आधा दर्जन से अधिक जेसीबी भी ट्रैक ठीक करने के लिए लगे हुए हैं। साथ ही, झांसी और प्रयागराज मंडल से भी एआरती बुलाई गई है। ट्रैक कल शाम तक ठीक हो सकता है।

कई ट्रेनें हुई निरस्त तो कई हुई टे्ने हुई डायवर्ट

इस ट्रेन का हुआ निरस्तीकरण – 11110 (लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 17.08.24।

डायवर्जन – 15024 (यशवंतपुर-गोरखपुर जंक्शन), 15066 (पनवेल-गोरखपुर जंक्शन), 11123 (ग्वालियर-बरौनी जं.), 09465 (अहमदाबाद-दरभंगा जंक्शन), 12591 (गोरखपुर जं.यशवंतपुर), 11124 (बरौनी जं.-ग्वालियर), 05303 (गोरखपुर जं. महबूबनगर रेलवे स्टेशन) को डायवर्ट किया गया।

रेल मंत्री और एडीएम ने दी यह जानकारी

एडीएम राकेश वर्मा ने कहा कि कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ। सभी यात्रियों को बस के माध्यम से वापस सेंट्रल स्टेशन भेजा जा रहा है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इंजन ने ट्रैक पर रखी किसी वस्तु को टक्कर मार दी और पटरी से उतर गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

भारतीय रेलवे ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं…

प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर: 054422200097
इटावा: 7525001249
टुंडला: 7392959702
अहमदाबाद: 07922113977
बनारस सिटी: 8303994411
गोरखपुर: 0551-2208088
लखनऊ: 9794838237

एटीएस समेत कई सुरक्षा एजेंसियां हादसे के कारण की कर रही जांच

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे। वहीं, आतंकी साजिश को देखते हुए जांच के लिए लखनऊ से भी एक टीम पहुंचने वाली है। एटीएस के अधिकारी भी गड़बड़ी और नुकसान पहुंचाने के एंगल से जांच में लगे हैं। IB के आने की भी चर्चा है। बता दें कि हाल में हुए कई रेल हादसों के चलते सुरक्षा एजेंसियां प्रत्येक एंगल से घटना की जांच करने में लगे हैं।

Exit mobile version