साहिबाबादः गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-7 क्षेत्र में मंगलवार को अवैध निर्माणों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। भूखंड संख्या S10-5/41, सेक्टर-5, राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद में कार्रवाई की गयी। प्राधिकरण के मुताबिक यह निर्माण हिमांशु शर्मा, विद्या प्रकाश दीक्षित एवं सुभाष चंद द्वारा मानचित्र के विपरीत किया गया था।
वहीं भूखंड संख्या S10-4/13, सेक्टर-5, राजेन्द्र नगर में राकेश कुमार जैन द्वारा बेसमेंट एवं स्टिल्ट फ्लोर में दुकानें आदि का निर्माण मानचित्र के विपरीत किया गया था, जिस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में प्रवर्तन जोन-7 के सहायक अभियंता के नेतृत्व में जीडीए प्रवर्तन दल एवं पुलिस बल मौजूद रहा।