गाजियाबादः गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर लोनी क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। गाजियाबाद प्रभारी प्रवर्तन जोन-8 की मौजूदगी में लोनी क्षेत्र में शगुन मैरिज होम के पास प्रेम नगर अवैध कालोनी में 4 दुकानों के निर्माण जोकि प्रारम्भिक अवस्था में थे।
पूर्व निर्मित 12 भूखंडों की बाउन्ड्री वाल निर्माण एवं इलाईचीपुर क्षेत्र में पूर्व निर्मित 5 कालोनियों के साइट ऑफिस, भूखंडों के बाउन्ड्री वाल को ध्वस्त किया गया। इसके बाद पुस्ता रोड के किनारे पूर्व निर्मित कालोनी बदरपुर (मीरपुर हिन्दू) की 3 कालोनियों में भूखंडों की पूर्व निर्मित बाउन्ड्री वाल का ध्वस्तीकरण किया गया।
इस पूरी कार्यवाही के समय सहायक अभियंता, अवर अभियंता गण, समस्त सुपरवाइजर, प्राधिकरण स्टाफ समेत जीडीए पुलिस बल एवं क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नियमित रूप से चलती रहेगी। वहीं जन सामान्य को भी आगाह किया गया कि किसी भी अवैध कालोनी में भवन/भूखंड का क्रय-विक्रय न करें।