बांदा में यूपी की बात की खबर का बड़ा असर हुआ है। बुंदेलखंड में चल रहे अवैध खनन को लेकर चैनल ने प्रमुखता से लगातार खबर चलाई। जिसको लेकर निदेशक खनन द्वारा जिला प्रशासन से कार्रवाई कराई गई।
बांदा के मरौली खंड-5 में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। दिन रात पोकलैंड मशीनें लगाकर लगातार मरौली खंड 5 में अवैध खनन किया जा रहा था। जिसको लेकर यूपी की बात ने प्रमुखता से खबर को चलाया और इस अवैध खनन के बारे में निदेशक भूतत्व खनिज कर्म एवं प्रमुख सचिव खनन को अवगत कराया। बता दें कि बांदा में एक सप्ताह से अधिक से उपरोक्त खंडों पर लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी।
यूपी की बात की टीम लगातार ग्राउंड जीरो पर जाकर अवैध खनन पर लगातार तहकीकात कर रही है। जिसमे सीधे तौर पर खनिज अधिकारी अर्जुन सिंह का नाम सामने आता है जिसका अवैध खनन पर सीधा संरक्षण हैं। खनिज अधिकारी द्वारा कई खनन माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है।
अवैध खनन को लेकर निदेशक खनन द्वारा जिला प्रशासन से कराई गई है। बांदा में लगातार अवैध खनन को लेकर गंभीर शिकायतें मिल रही थी जिसमें बांदा के खनिज अधिकारी अर्जुन सिंह की संलिप्तता है। आगे भी यूपी की बात की टीम बुंदेलखंड में चल रहे वैध खनन पर लगातार नजर रखेगी।
जिस प्रकार से मरौली खंड-5 में लगातार अवैध खनन चल रहा था। इसको ध्यान में रखते हुए यूपी की बात की टीम बुंदेलखंड में चल रहे अवैध खनन पर नजर रखे हुए है। आपको बता दें कि इसी तरह से कई खनन माफिया बुंदेलखंड में सक्रिय हैं। जिसपर हमारी टीम लगातार निगाहें बनाए हुए हैं।