लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। विभाग को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री लगातार डॉक्टरों को सस्पेंड भी कर रहे थे, लेकिन कमियां दूर होने का नाम नहीं ले रही थी। तो अधिकारियों पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा था। आज इसी के चलते 22 मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के तबादले किये गए हैं। अचानक बड़े पैमाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के ट्रांसफर से विभाग में हड़कंप मच गया। क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार सख्त नजर आ रहे थे और लगातार कार्यवाही कर नसीहत भी दे रहे थे। ट्रांसफर किये गए अधिकारियों की सूची इस प्रकार है-
डॉ. इंदुकांत, CMS, महिला चिकित्सालय, बदायूं
डॉ. कप्तान सिंह, CMS, जिला अस्पताल, बदायूं
डॉ. प्रदीप कुमार, CMS, जिला महिला चिकित्सालय, बस्ती
डॉ. गीतम सिंह, CMS, सौ सैय्या अस्पताल, छिबरामऊ
डॉ. रुचि जैन, CMS, डफरिन अस्पताल, कानपुर
डॉ.अनिल कुमार, CMS, जिला महिला अस्पताल, इटावा
डॉ. अनिल कुमार शर्मा, CMS, SSMJ अस्पताल, खुर्जा
डॉ. इन्द्रा सिंह, CMS, जिला महिला अस्पताल, सहारनपुर
डॉ. अंजु जोधा, CMS, संयुक्त अस्पताल, शामली
डॉ. सुनीता बनौधा, CMS, जिला महिला चिकित्सालय, जालौन
डॉ. प्रबोध कुमार, CMS, नेत्र चिकित्सालय, प्रयागराज
डॉ. वसुधा सिंह, CMS, संयुक्त अस्पताल ठाकुरगंज, लखनऊ
डॉ. राजीव दीक्षित, CMS, लोकबंधु अस्पताल, लखनऊ
डॉ. संघमित्रा, CMS, वीरांगना अवंतीबाई,लखनऊ
डॉ. निवेदिता कर, CMS, झलकारी बाई, लखनऊ
डॉ. संजू अग्रवाल, CMS, जिला महिला अस्पताल, उन्नाव
डॉ. शारदा जैन, CMS, जिला अस्पताल, बलरामपुर
डॉ. शालू महेश, CMS, जिला महिला अस्पताल, गोंडा
डॉ. अनिरुद्ध प्रताप, CMS, जिला अस्पताल, मऊ
डॉ. राजेश्वर सिंह, CMS, पं. दीनदयाल अस्पताल, अलीगढ़
डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ, CMS, मलखान सिंह अस्पताल, अलीगढ़
डॉ. नीता जैन, CMS, जिला महिला अस्पताल, अलीगढ़