उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ा कदम उठाते हुए 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में कई जिलों के डीएम, मंडलायुक्त और सचिव स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय में बड़ा बदलाव
- कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया।
- एस. राजलिंगम, जो अब तक वाराणसी के डीएम थे, को वाराणसी का मंडलायुक्त बनाया गया है।
- सत्येंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव, अब वाराणसी के नए डीएम होंगे।
प्रमुख सचिव स्तर पर जिम्मेदारियों में फेरबदल
- एल. वेंकटेश्वरलू से प्रमुख सचिव परिवहन का प्रभार हटाया गया।
- उनके स्थान पर अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव परिवहन व अध्यक्ष UPSRTC का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- वेंकटेश्वरलू के पास अब समाज कल्याण, सैनिक कल्याण और अनुसंधान संस्थानों की जिम्मेदारी रहेगी।
ऊर्जा, स्वास्थ्य और नगरीय विभाग में नई नियुक्तियां
- इंद्रजीत सिंह को नगर आयुक्त लखनऊ से हटाकर विशेष सचिव ऊर्जा और निदेशक यूपीनेडा नियुक्त किया गया।
- गौरव कुमार लखनऊ नगर निगम के नए नगर आयुक्त बने।
- हर्षिका सिंह को CDO प्रयागराज नियुक्त किया गया।
- आर्यका अखौरी, पूर्व डीएम गाजीपुर, अब विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग बनाईं गईं।
जिलाधिकारी स्तर पर प्रमुख तबादले
- अविनाश कुमार – गाजीपुर के नए डीएम
- मृदुला चौधरी – झांसी की नई डीएम
- गजल भारद्वाज – महोबा की डीएम
- महेंद्र सिंह तंवर – कुशीनगर के डीएम
- आलोक कुमार – संतकबीरनगर के डीएम
- शैलेश कुमार – भदोही के नए डीएम
- अनुपम शुक्ला – अंबेडकरनगर के डीएम
- अभिषेक पांडेय – हापुड़ के डीएम
- रवींद्र कुमार – आजमगढ़ के डीएम
- अविनाश सिंह – बरेली के डीएम
विभागीय प्रमुख और मिशन निदेशकों की नई भूमिका
- उज्जवल कुमार – एमडी, UP Medical Supply Corporation
- पुलकित खरे – मिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन
- शिशिर – विशेष सचिव, लघु एवं मध्यम उद्यम और CEO, खादी बोर्ड
- विशाल सिंह – विशेष सचिव संस्कृति विभाग एवं निदेशक सूचना
- जगदीश – सचिव, गृह विभाग
- वेदपति मिश्रा – सचिव, यूपी राज्य सूचना आयोग
वाराणसी में एक बार फिर से डीएम बना मंडलायुक्त
यह दूसरा मौका है जब वाराणसी के डीएम को ही मंडलायुक्त बनाया गया है। इससे पहले कौशल राज शर्मा भी वाराणसी के डीएम से मंडलायुक्त बनाए गए थे। अब एस. राजलिंगम को भी उसी पद पर पदोन्नति दी गई है।



