Site icon UP की बात

LKO LS ELECTION 2024: लखनऊ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- देश में दो विचारधारा की लड़ाई

Mallikarjun Kharge said in the press conference of Lucknow - fight of two ideologies in the country

Mallikarjun Kharge said in the press conference of Lucknow - fight of two ideologies in the country

LS ELECTION 2024: यूपी के कैपिटल लखनऊ में इंडी गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव मौजूद हैं। कॉन्फ्रेंस में खड़गे ने कहा कि इस समय देश में दो विचारधारा कि लड़ाई चल रही है। आज का प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत महत्वपूर्ण है। चार चरण के मतदान सफलतापूर्वक हो चुके हैं। इंडी गठबंधन मजबूत स्थिति में आगे बढ़ रहा है। मोदी जी की सरकार जा रही है और हमारी सरकार बन रही है।

2024 का आम चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है

आम चुनाव 2024 लोकतंत्र को बचाने वाला चुनाव है। इस चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ गरीबों के पक्ष में लड़ने वाली पार्टी एक होकर लड़ रही हैं, तो दूसरी ओर अमीरों को लेकर चलने वाली पार्टी है। पर हमारी लड़ाई गरीबों के लिए है। जिनको एक वक्त का खाना भी नहीं मिलता। नौकरी नहीं मिल रही है। उनके लिए हम लड़ रहे हैं।

सरकारी संस्थानों में पद खाली पर सरकार भरने को राजी नहीं

सरकारी संस्थानों में कई पद खाली हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनको भरने के लिए राजी नहीं है। हमारी सरकार बेरोजगारी और मंहगाई के खिलाफ लड़ रही है। हम लोग अमीर और गरीब के अंतर को मिटाने के लिए लड़ रहे हैं। मैंने(खड़गे) अब तक नहीं देखा कि 26 पार्टी मिल कर लड़ रही हैं। ये देश का भविष्य बनाने वाला चुनाव है। हमारी आगे की पीढ़ी को बचाने की लड़ाई है।

खड़गे बोले लड़ाकू हूं तो जिंदा हूं

मैं थोड़ा लड़ाकू रहने से अब तक जिंदा हूं, मैंने बहुत से चुनाव लड़े हैं और आप लोगों के आशीर्वाद से मै जीता भी हूं। 2019 में जो हार हुई उसको लेकर मुझे कोई परवाह भी नहीं है। रिजर्वेशन लेने वाले थोड़े लोग हो सकतें है, लेकिन देश के संविधान को बचाने के लिए हम सबको साथ आकर लड़ना होगा।

अगर वोट मांगना है तो अपने आप के दम पर वोट लो

आज मैंने(खड़गे) सुना की वो कह रहे थे की मैं गरीब मां का बेटा हूं। लेकिन अपने लोगों को सुधारने के लिए कुछ नहीं करते। अपने नेताओं को नहीं समझाते।

बीजेपी की बूथ कमेटी अब लूट कमेटी बन गई है

वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि चौथे चरण का चुनाव खत्म हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी का झूठ का पहाड़ अब नीचे उतरना शुरू हो गया है। बीजेपी की बूथ कमेटी अब लूट कमेटी बन गई है।

इंडी गठबंधन की गारंटी 10 किलो राशन देंगे

हमारी सरकार सत्ता में आने पर हम जातीय जनगणना करेंगे। यह जनगणना अलगाव के लिए नहीं, बल्कि आर्थिक स्थिति के अनुसार पॉलिसी बनाने के लिए किया जाएगा। कांग्रेस को वो जितनी गालियां देते हैं, उतना राम का नाम भी नहीं लेते होंगे। आप 5 किलो राशन देने की बात करते हैं, लेकिन फूड सिक्योरिटी एक्ट तो हमने लाया है। अगर गठबंधन की सरकार 4 जून को आएगी तो हम 10 किलो राशन देंगे। इसकी मैं गारंटी लेता हूं।

Exit mobile version