SLN LS Election 2024: सुल्तानपुर संसदीय सीट से भाजपा सांसद मेनका गांधी लगातार अपने क्षेत्र में चुनावी प्रचार कर रही हैं। मेनता चुनावी प्रचार के 37 वें दिन रविवार को लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रही और ऐसे में उन्होंने करीब एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं को आयोजित किया और लोगों से सीधे संवाद किया। उन्होंने कहा कि वो वादों में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास करती हैं। ऐसे में उनका मुख्य काम जिले की सूरत को बदलकर नए कीर्तिमान को स्थापित करना है।
5 सालों से लगातार लोगों की समस्याएं कर रही दूर
मेनका गांधी ने कहा कि वे लगातार 5 वर्षों से वह क्षेत्र में रहकर लोगों की समस्याओं को दूर करती आ रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 5 साल के भीतर लगभग 80 हजार लोगों की समस्याओं का उन्होंने दूर किया है। जिसमें ज्यादातर जमीनी विवाद और व्यक्तिगत समस्याएं थी। आगे उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में हमने नगर की सूरत बदली है और अब हमारा लक्ष्य है कि हम पूरे जिले की सूरत बदलें।
जिससे जिले का नाम प्रदेश भर में रोशन हो। उन्होंने ये भी कहा की भारतीय जनता पार्टी ने 5 साल में हर गरीब और किसान वर्ग की मदद की है। हर गांव में विकास के काम किए हैं। गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो इसके लिए हर घर नल से जल योजना तेजी से लागू की जा रही है। हमारी सरकार शहरों में 24 घंटे, तहसीलों में 20 से 22 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 16 से 18 घंटे बिजली देने का काम कर रही है।
मेनका ने यहां किया नुक्कड़ आयोजन
भाजपा सांसद मेनका गांधी रविवार को लंभुआ विधानसभा के बभनगंवा, भदैंया राजाकोट, भपटा, बालमपुर, सेमरी, पुरुषोत्तमपुर, केनौरा, हड़हा, चौकिया, माधवपुर व नगर के गभडिया में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।