Site icon UP की बात

SLN LS Election 2024: राहुल गांधी और वरुण गांधी में बेहतर कौन?, के प्रश्न पर मेनका गांधी ने दिया यह जवाब

Maneka Gandhi gave this answer to the question of who is better between Rahul Gandhi and Varun Gandhi?

Maneka Gandhi gave this answer to the question of who is better between Rahul Gandhi and Varun Gandhi?

Sultanpur News: सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने राहुल और वरुण गांधी के बीच तुलना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वरुण गांधी को टिकट न मिलने पर फिर से मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी है।

भाजपा से सुल्तानपुर की प्रत्याशी मेनका गांधी ने अपने भतीजे राहुल गांधी और बेटे वरुण गांधी के संदर्भ में जब तुलनात्मक रूप से प्रश्न पूछा गया कि इनमें से कौन बेहतर है। जिसपर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सबके अपने-अपने रास्ते होते हैं, अपनी-अपनी किस्मत है। अगर आपके अंदर काबिलियत है तो आप आप अपना रास्ता ढूढ लेंगे। उन्होंने कहा कि मैं एक-दूसरे के काबिलियत पर कभी नहीं बोलती हूं। सबके अपने-अपने रास्ते और अपने-अपने तरीके हैं।

जिसके पास क्षमता है वो रास्ता बना ही लेता है

भाजपा सांसद और सुल्तानपुर सीट से 2024 में उम्मीदवार मेनका गांधी ने कहा कि ‘मौका क्षमता पर निर्भर करता है, जिसके पास क्षमता है वह अपना रास्ता बना लेता है। यह गलत धारणा है कि पार्टियां सांसद चलाते हैं, हमारी पार्टी में करोड़ों लोग हैं जो इसे चलाते हैं और सांसद सिर्फ 300-400 हैं, क्या हमें नहीं लगता कि बाकी लोग नेता हैं?’

राहुल गांधी और वरुण गांधी के संबंध में पूछे जाने पर मेनका गांधी ने कहा कि ‘हर किसी की अपनी राह और किस्मत होती है… मैं कभी किसी की क्षमता के बारे में नहीं बोलती।’

Exit mobile version