SLN LS Election 2024: सुल्तानपुर से आम चुनाव 2024 की प्रत्याशी मेनका गांधी ने एक दर्जन से ज्यादा नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 35 दिन में 580 गांवों में जाकर वहां के लोगों से सीधा संवाद किया है। हम चुनावी मैदान पर विकास और सुशासन के मुद्दे पर उतरे हैं।
मेनका गांधी ने गिनवाए अपने कार्य
मेनका गांधी ने तमाम विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वह अब तक जिले के वासियों को 3800 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दे चुकी हैं। 500 करोड़ रुपये से जनपद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछाया गया है। 300 करोड़ की लागत से यहां मेडिकल कॉलेज की स्थापना, 600 करोड़ की लागत से जर्जर तारों व ट्रांसफॉर्मर की गुणवत्ता को सुधार करने में, 30 करोड़ से नगर की सड़कों का चौड़ीकरण करने में, तीन बिजली के सब स्टेशनों, सुल्तानपुर व लंभुआ रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के अंतर्गत कायाकल्प किया जाना जैसे तमाम विकास कार्य सरकार ने कराए हैं।
सांसद के रूप में नहीं बल्कि मां के रूप में काम करते हैं
मेनका गांधी ने कहा कि चुनाव के समय भी विकास कार्य चलता रहता है। 12 गांवों में 6 करोड़ की लागत से 12 सरकारी नलकूप लगाए जा रहे हैं। हम यहां सांसद के रूप में नहीं बल्कि मां और एक जनता के सेवक के रूप में काम करते हैं। हमारी सेवा आपके लिए, फूल-पौधों के लिए और जानवरों के लिए होती है। उन्होंने आगे कहा कि मै 9वीं बार सांसद बनने जा रही हूं। लेकिन लोगों की सेवा करना उनकी मदद करना ही अपना धर्म मानती हूं। उन्होंने वोटरों से कहा कि वे ताकतवर सांसद व पार्टी को चुनने जो उनके हित में काम करें और जिस पार्टी कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से गरीबों व वंचितों की सेवा में लगे रहते है।